Uncategorized

तमबोर के सैलाब में डूबे इलाकों में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने खाने की सामग्री वितरण किया

तमबोर के सैलाब में डूबे इलाकों में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने खाने की सामग्री वितरण किया

इंसानियत के नाम पर खिदमत करते हुए पयामे इंसानियत के लोगों को देख कर मुझे बहुत खुशी हुई (अभिषेक यादव)

सीतापुर,/तंबौर,ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट के साथियों ने डॉ सैयद अहमद अरशद साहब की अगुवाई में सैलाब में डूबे सीतापुर के तंबोर इलाके का दौरा किया और खाने की सामग्री वितरण किया,जिसमें लिया चने गुड बिस्किट बच्चों के लिए टॉफी आदि चीजें थीं। इस मौके पर तकरीबन 3 किलोमीटर का रास्ता ट्रैक्टर के जरिए से सैलाब में डूबे इलाके का दौरा किया गया, सैलाब की हालत बहुत डरावनी थी ट्रैक्टर की तमाम पहिए डूबे हुए थे साथी डर भी रहे थे पानी का बहाव भी तेज था लेकिन साथियों के हौसले को सलाम करता हूं उन्होंने अपनी जान को खतरा डालते हुए उन इलाकों में पहुंचे 1 दिन पहले जहां एक नाव डूबने से 5 लोगों की मौत भी हुई,कई दिन से लोग डूबे हुए थे खाने पीने का कुई सिस्टम नहीं था वहां के लोगों से मुलाकात की और खाने की सामग्री वितरण किए इस सिलसिले में वहां के सभासद जनाब मोहम्मद फारुख साहब ने भरपूर मदद की और कहां आप लोगों के जज्बात को सलाम करता हूं आपने बहुत हिम्मत और हौसले से काम लिया और हमारे डूबे हुए इलाके के परेशान हाल लोगो के लिए आगे आए।आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं उस मौके पर मौलाना उमर नदवी ने कहा हम सब इंसान हैं इंसानियत के नाम पर खिदमत करना उनके दुख दर्द में शामिल होना हम सबका अहम कर्तव्य है सैयद अहमद अरशद साहब ने कहा सफर में तकलीफ जरूर हुई मगर आप लोगों की तकलीफ से ज्यादा नहीं हर मुमकिन हम आप की मदद करने की कोशिश करेंगे, जनाब शफीक चौधरी साहब ने साथ रहकर इलाके दौरा कराया और काफी मेहनत के बाद लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हुए, मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहां हम उस पालनहार के शुक्र अदा करते हैं इस ने आप तक हमें पहुंचाया हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह आइले ने इस तंजीम की बुनियाद ही इस चीज पर रखी कि हर कठिनाई में हम एक दूसरे के साथ खड़े हो और एक दूसरे की मदद करें इस मौके पर मौलाना अरशद नदवी मिर्जा इसरार हुसैन शफ़क़ अल्वी अंसार उल हक आदि मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button