Uncategorized

नगर विकास मंत्री जी ने सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश को अग्रणी बनाने के दिए निर्देश

नगर विकास मंत्री जी ने सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश को अग्रणी बनाने के दिए निर्देश

लखनऊ, दिसम्बर 9, 2020: बुधवार को उत्तर प्रदेश के माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केन्‍द्र के सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मण्डलायुक्तों और नगर आयुक्तों के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्मार्ट सिटी, म्युनिसिपल बॉन्ड व अमृत योजना की समीक्षा बैठक की। माननीय नगर विकास मंत्री जी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को नियमित बैठक कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ नगर निगम द्वारा म्युनिसिपल बॉन्ड के जारी और लिस्टिंग होने पर सभी को बधाई दी तथा गाजियाबाद नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड शीघ्र जारी करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

माननीय नगर विकास मंत्री जी ने सभी नगर निकायों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के उनको आवंटित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश ने अग्रणी स्थान बनाया है, वैसा ही प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना है।”

स्मार्ट सिटीज परियोजना की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा, “सभी नगर निकाय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से सम्बन्धित सभी क्वार्टर्स में मीटिंग कर, उसकी मिनट्स ऑफ़ मीटिंग्स अवश्य अपलोड कर दें। बचे हुए दो क्वार्टर्स की मीटिंग समय से पूरी कर लें।” माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटीज से सम्बन्धित सभी टारगेट पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा, “दिसम्बर के अंतिम साप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री सर योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रस्तुतीकरण होना है, जिसके आधार पर वे प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। उससे पहले सभी टारगेट पूरे हो जाने चाहिए। उत्तर प्रदेश स्मार्ट सिटीज प्रोजेक्ट में लगतार अग्रणी बना रहे, ऐसा प्रयास होना चाहिए।”

 

 

बैठकमें स्टेट मिशन डायरेक्टर- अमृत योजना एवं सचिव- नगर विकास विभाग श्री अनुराग यादव जी ने अमृत योजना के कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने माननीय मंत्री जी को बतया कि 59 शहरों में जीआईएस के जरिए मास्टर प्लान बनाए की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। साथ ही राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से 15 नगर निगमों में जीआईएस एंड वेब बेस्ड प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एलईडी लगाने का कार्य लक्ष्य से अधिक पूरा किया जा चुका है, साथ ही खैराबाद में 3.9 मेगावाट का सोलर संयंत्र लगाया गया है, इन दोनों ही कार्यों के पूर्ण हो जाने से बिजली के बिल में 40 से 50 प्रतिशत की कमी आई है।

बैठक में नगर आयुक्त-नगर निगम लखनऊ, श्री अजय द्विवेदी जी व म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने वाली टीम द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस बैठक में वर्चुवल रूप से श्री केशव वर्मा, सलाहकार, नगर विकास विभाग, श्रीमती सुजाता श्रीकुमार ब्रांड सलाहकार तथा समस्त आयुक्त एवं नगर आयुक्त द्वारा प्रतिभाग किया गया। माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने लखनऊ म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा जारी म्युनिसिपल बॉन्डकी तरह गाजियाबाद नगर निगम को मार्च, 2021 तक म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने के निर्देश दिए। श्री केशव वर्मा द्वारा गाजियाबाद के बाद चार नगर निगमों- कानपुर, प्रयागराज आगरा एवं वाराणसी द्वारा म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने के लिए भी रोड मैप प्रस्तुत किया गया। माननीय मंत्री जी ने यह भी निर्देश दिये गये कि द्वितीय चरण में गाजियाबाद नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी होने के बाद तृतीय चरण में कानपुर, प्रयागराज, आगरा एवं वाराणसी के म्युनिसिपल बॉन्ड की तैयारी को युद्धस्तर पर प्रारम्भ की जाए।

माननीय नगर विकास मंत्री जी ने सभी नगर निगमों को वित्तीय अनुशासन लाकर अपनी क्रेडिट रेटिंग सुधारने के निर्देश दिए। इसके लिए नगर आयुक्तगण से आडिटेड बैलेंस सीट बनाने एवं सभी एसेस्टस का वैल्यूवेशन कराने के लिए कहा गया। माननीय मंत्री जी ने कहा कि म्युनिसिपल बॉन्ड से नगर निगमों के कार्य प्रणाली में वित्तीय अनुशासन एवं पारदर्शिता आएगी तथा पब्लिक सर्विस डिलिवरी सिस्टम को और बेहतर बनाया जा सकेगा। माननीय नगर विकास मंत्री जी द्वारा द्वितीय एवं तृतीय चरण के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया कि मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश स्तर पर नगर विकास विभाग की एक कोर टीम बनाए जाने तथा इस प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त नगर निगमों में अलग-अलग कोर टीम बनाये जाने के भी निर्देश दिए।

डॉ काजल, निदेशक, स्थानीय नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश शासन ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि अयोध्या नगर निगम एक साप्ताह के अंदर ही अपने एकाउंट्स के लिए डबल एकाउंटिंग प्रणाली अपनाने जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने माननीय नगर विकास मंत्री जी को स्थानीय नगरीय निकाय विभाग को मिले स्कॉच अवार्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया

इस समीक्षा बैठक में श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव नगर विकार श्री अनुराग यादव सचिव नगर विकास, डॉ काजल निदेशक स्थानीय निकाय, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री केशव वर्मा, सलाहकार, नगर विकास विभाग, श्रीमती सुजाता श्रीकुमार बॉन्ड सलाहकार तथा समस्त आयुक्त एवं नगर आयुक्त द्वारा प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button