Uncategorized

बाहुबली की अनकही कहानी ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड’, देखिए 17 मई को

एस.एस. राजामौली और डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार एक नये अध्‍याय में लेकर आ रहे हैं बाहुबली की अनकही कहानी ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड’, देखिए 17 मई, 2024 को

~एस.एस. राजामौली और शरद देवराजन द्वारा निर्मित, ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडिया का एक प्रोडक्‍शन ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड’ सिर्फ डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगा ~

मुंबई, : ‘बाहुबली’ भारत में सबसे ज्‍यादा पसंद की गई फैंटसी फ्रैंचाइजी में से एक है। यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि पूरी दुनिया है। बाहुबली की दुनिया में कई अनसुनी, अनदेखी और बिना सबूत की घटनाएं होती रहती हैं। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने फिल्‍म फ्रैंचाइज़ हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड’ के प्रीक्‍वल की घोषणा कर दी है। इस कहानी में बाहुबली और भल्‍लालदेव अपने सबसे बड़े खतरे, रहस्‍यमयी सेनापति ‘रक्‍तदेव’ से माहिष्‍मती साम्राज्‍य और राजगद्दी की रक्षा करने के लिए हाथ मिलायेंगे। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडिया का प्रोडक्‍शन है। इसका निर्माण दूरदर्शी फिल्‍मकार एस.एस. राजामौली, शरद देवराजन और शोबु यार्लागड्डा ने, निर्देशन एवं निर्माण जीवन जे. कांग और नवीन जॉन ने किया है। यह शानदार कहानी दर्शकों को बाहुबली की एनीमेटेड दुनिया में लेकर जाएगी। दर्शक जबर्दस्‍त रोमांच, भाईचारे, धोखे, संघर्ष और साहस की अनकही दुनिया का अनुभव करेंगे। एक्‍शन से भरपूर यह दमदार सीरीज 17 मई, 2024 से डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी।
डिज्‍नी हॉटस्‍टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्‍़नी स्‍टार में कंटेन्‍ट के हेड गौरव बैनर्जी ने कहा, ‘‘हम बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड के साथ इस मशहूर फ्रैंचाइजी की गहराइयों में जाने के लिए उत्‍साहित हैं। हम आज के समय में कहानी कहने की कला में एनिमेशन की महत्‍वपूर्ण भूमिका को समझते हैं। हम बाहुबली और द लेजेंड ऑफ हनुमान जैसी रोमांचक कहानियों को अपने दर्शकों के लिये पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्‍य वयस्‍कों के लिये एनिमेशन जोनर को लगातार बेहतर बनाना और दर्शकों को लुभाना है। हम ग्राफिक इंडिया के साथ अपने रिश्‍ते को भी समृद्ध बनाना चाहते हैं।’’
बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड के रचनाकर एवं निर्माता एस.एस. राजामौली ने कहा, ‘’बाहुबली की दुनिया बहुत बड़ी है और यह फिल्‍म फ्रैंचाइजी उसका सही परिचय देती है। हालांकि अभी बहुत कुछ जानना बाकी है और ऐसे में बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड की बारी आती है। यह कहानी पहली बार बाहुबली और भल्‍लालदेव की जिन्‍दगी के कई अनजाने ट्विस्‍ट दिखाएगी। लंबे वक्‍त से भुलाया गया एक गहरा रहस्‍य भी उजागर होगा, जब दोनों भाई मिलकर माहिष्‍मती को बचाएंगे। हम बाहुबली के प्रशंसकों के लिये इस नये अध्‍याय की पेशकश करके बहुत खुश हैं। हम इस कहानी को एनिमेटेड फॉर्मेट में लेकर आ रहे हैं, जो बाहुबली की दुनिया का एक नया और रोमांचक नजारा देगा। अर्का मीडियावर्क्‍स और मैं शरद देवराजन, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार तथा ग्राफिक इंडिया के साथ मिलकर काम करके बहुत खुश हैं। हम बच्‍चों के अलावा भी ज्‍यादा से ज्‍यादा दर्शकों के लिये भारतीय एनिमेशन को नया आकार दे रहे हैं।’’
बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड के सह-रचनाकर, लेखक एवं निर्माता शरद देवराजन ने कहा, ‘‘कहानी कहने में एस.एस. राजामौली की कला और बाहुबली की शानदार फिल्‍मों ने भारत में करोड़ों प्रशंसकों का ध्‍यान खींचा है। उन्‍होंने एक पी‍ढ़ी के लिये भारतीय मनोरंजन को नई परिभाषा दी है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ क्रियेटर्स में से एक हैं। नई अनकही कहानियाँ साझा करने के लिये उनके और अर्का मीडियावर्क्‍स के साथ मिलकर काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड एक्‍शन और एडवेंचर से भरपूर एक एनिमेशन है, जिसमें राजनीतिक षड्यंत्र, ड्रामा, धोखा, युद्ध, नायकत्‍व, वफादारी और हिम्‍मत की कहानी है। द लेजेंड ऑफ हनुमान के फ्रैंचाइज के बाद यह गौरव बैनर्जी और डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की बेहतरीन टीम के साथ मेरा दूसरा एनिमेशन प्रोजेक्‍ट है। देश के लिये नये एडल्‍ट एनिमेटेड शोज लॉन्‍च करने के लिये ग्राफिक इंडिया में हमारे साथ वह बढि़या भागीदार रहे हैं।’’
‘बाहुबली’ की सफल फ्रैंचाइजी में बाहुबली की भूमिका निभाने वाले भारतीय अभिनेता प्रभास ने कहा, ‘यह एक रोमांचक बात है‍ कि बाहुबली के सफर के इस अनदेखे अध्‍याय में बाहुबली और भल्‍लालदेव एक-दूसरे का साथ देंगे। बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्‍लड ऐसा अध्‍याय है, जो इस फिल्‍म फ्रैंचाइजी की कहानी से पहले का है। यह बाहु और भल्‍ला के जीवन का एक महत्‍वपूर्ण अध्‍याय है। एस.एस. राजामौली, शरद देवराजन, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार, अर्का मीडियावर्क्‍स और ग्राफिक इंडिया का इस एनिमेटेड फॉर्मेट में दुनिया के लिये यह कहानी लेकर आना बेहतरीन है। मैं बाहुबली की यात्रा के इस नये अध्‍याय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।’’
बाहुबली फ्रैंचाइजी में भल्‍लालदेव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राणा डागुबट्टी ने कहा, ‘बाहुबली के फिल्‍म फ्रैंचाइज ने अपनी एक विरासत बनाई है। उस विरासत का एनिमेटेड स्‍टोरीटेलिंग फॉर्मेट में जारी रहना रोमांचक है। बाहुबली और भल्‍लालदेव के जीवन का यह नया अध्‍याय बाहुबली की दुनिया के कई रहस्‍य खोलेगा। मैं रोमांचित हूँ कि एस.एस. राजामौली, शरद देवराजन, डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार, अर्का मीडियावर्क्‍स और ग्राफिक इंडिया एनिमेटेड फॉर्मेट में बाहुबली की दुनिया का यह नया अध्‍याय लेकर आ रहे हैं। यह प्रशंसकों और नये दर्शकों को बाहुबली की दुनिया एक रोमांचक तरीके से दिखाएगा।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button