Uncategorized

विधायक रामचंद्र यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूरे विधानसभा में हुई बजरंग बली की पूजा

विधायक रामचंद्र यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पूरे विधानसभा में हुई बजरंग बली की पूजा

 

रुदौली (अयोध्या)।
रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आज रुदौली नगर से लेकर रुदौली और मवई ब्लॉक के ग्रामीण इलाके में अंजनी पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई।

रिपोर्ट-अलीम कशिश

बनीकोडर ब्लॉक के आंशिक हिस्से की सभी पंचायतों में सुंदर काण्ड के पाठ का क्रम जारी है। सम्पूर्ण रुदौली विधान सभा के अलग अलग मंदिरों में शाम 4 बजे से शुरू हुआ सुंदर काण्ड का पाठ देर शाम श्री हनुमंत लाल की आरती के तत्पश्चात प्रसाद बितरण के साथ संपन्न होगा।
रुदौली प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव ने बताया कि विधायक को पिछले शनिवार को बीपी बढ़ने और बाद में कोरोना पॉजिटिव आने से दिक्कत हुई थी।
भगवान की कृपा और जनता के आशीर्वाद से धीरे धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

विधायकश्री यादव जल्दी स्वस्थ हो इस आशा से अष्टसिद्धि नव निधि के दाता हनुमान जी की पूजा रुदौली की जनता कर रही है।
विधान सभा अंतर्गत उत्तर में सरयू किनारे अख्तियारपुर में ग्राम प्रधान शैलेन्द्र पटेल बाबा, पस्ता से ग्राम प्रधान राकेश वर्मा, बिचाला में ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा दक्षिण में गोमती के पावन तट पर स्थित हाजीपुर में देवी दीन यादव, रसूलपुर में कुलदीप मौर्या, जखौली में साध्वी अद्वैतप्रभा, रौज़गाव में प्रधान राम चन्द्र यादव व पूरब में हरिहरपुर बलैया में प्रधान त्रिभवन यादव, और राजेंद्र प्रसाद से लेकर पश्चिम में रानीमऊ में राम तेज यादव, पूरे कामगार में राम लखन रावत, घोसवल में बाबादीन रावत, पूरे शाहलाल में सोनू वर्मा, दीवाली से राम भवन रावत, सहित पालपुर, पटरंगा मंडी, इचौलिया, बाबूपुर, ऋषि मांडव आश्रम लखनीपुर, बसौढी, सहबाजचक, रुदौली नगर में कुलदीप सोनकर, हरिहरपुर, कछौली में शिव प्रसाद यादव सहित सैकड़ो स्थानों से एक साथ विधायक श्री यादव के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर की आराधना प्रारम्भ हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button