Uncategorized

हिंदू युवा वाहिनी की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

हिंदू युवा वाहिनी की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जनपद के भानपुर तहसील इकाई की समीक्षा बैठक अन्नपूर्णा माता सोनहा मंदिर प्रांगण में आहूत की गई ।बैठक के मुख्य अतिथि जनपद के जिला महामंत्री विनय सिंह ने सर्वप्रथम अन्नपूर्णा माता जी का आशीर्वाद लेकर स्वर्गीय अजय उर्फ अज्जू हिंदुस्थानी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए भानपुर इकाई की समीक्षा बैठक करते हुए ,समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पुनः नई जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा हिंदू युवा वाहिनी संगठन पूज्य महाराज जी के आशीर्वाद एवं प्रदेश इकाई के दिशा निर्देश पर लगातार कार्यरत है।

जिला महामंत्री ने कहा कि बस्ती जनपद एक अनमोल हीरा खो दिया है जिसकी पूर्ति हम सब नहीं कर सकते,लेकिन के पद चिन्हों पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का सफल प्रयास करेंगे। जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले और संगठन को गति मिले। जिला महामंत्री विनय सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा करना है तथा इस कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्यरत रहने की आवश्यकता है। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार जीवन और संचालन तहसील महामंत्री ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला मंत्री घनश्याम,जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी जिला आईटी सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, तहसील उपाध्यक्ष विनय चौधरी ,तहसील उपाध्यक्ष सुग्रीम चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष बाल जी हिंदू, तहसील मंत्री विश्राम मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर अरुण कुमार, ब्लॉक महामंत्री रामनगर लालेंद्र भट्ट, बृजेश कुमार आईटी सेल संयोजक रामनगर ,अश्वनी कुमार ,राजमणि यादव ,राकेश कुमार ,अमित कुमार पांडे ,संतोष कुमार ,आशीष यादव ,सुरेंद्र अग्रहरी ,रक्षा राम चौधरी ,राधे कृष्ण चौधरी ,सतीश चंद्र बंसल , महेंद्र कुमार संजय कुमार अग्रहरि ,राम भवन मोर्या ,शंकर शर्मा ,विनोद कुमार ,चंद्रप्रकाश मधुबन, पवन शर्मा, वीरेंद्र चौधरी ,मायाराम चौधरी, राजेश कुमार, अमरनाथ तिवारी, अर्जुन तिवारी ,प्रदीप तिवारी, विशाल उपाध्याय, लव-कुश मौर्या ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button