Uncategorized

अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ में खोलेगा 330 बैड्स वाला सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल

कल माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ 23 फरवरी, 2019, नेशनलः एशिया का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद हेल्थकेयर ग्रुप अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज़ लिमिटेड 24 फरवरी 2019 को लखनऊ में 330 बैड्स के सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल का लॉन्च कर रहा है। यह उद्घाटन भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के द्वारा किया जाएगा।

लॉन्च से पहले प्रेस को सम्बोधित करते हुए अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के प्रेसिडेंट व अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ हरी प्रसाद के. ने कहा, ‘‘अपोलो भारत के आधुनिक चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी है। 140 से अधिक देशों से आए मरीज़ों के भरोसे ओर सम्मान के साथ हम नए क्षेत्रों में बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। हम अपने देश के नागरिकों को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों की स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस 72वें हॉस्पिटल ‘अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल्स’ के साथ अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप अब उत्तरप्रदेश के लोगों को अपनी अनुभवी एवं विशेषज्ञ सेवाओं से लाभान्वित करेगा। अपनी आधुनिक सुविधाओं एवं सर्वश्रेष्ठ उपकरणों के साथ यह हॉस्पिटल राज्य के मरीज़ों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराकर उत्तरप्रदेश में स्वास्थ्यसेवाओं को प्रोत्साहित करेगा। कई दशकों से उत्तरप्रदेश के नागरिक दिल्ली या अन्य राज्यों में आकर अपोलो की सेवाओं का लाभ उठाते रहे हैं। हमारी उच्च गुणवत्ता की सेवाओं में उनका सतत भरोसा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसी भरोसे ने हमें क्षेत्र में विस्तार के लिए प्रेरित किया है।’

लखनऊ में 3,50,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला यह सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल अनुभवी एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित डॉक्टरों के नेतृत्व में 30 से अधिक स्पेशलटीज़ एवं 10 उत्कृष्टता केन्द्रों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा। 330 में से 110 बेड्स विशेष रूप से क्रिटिकल केयर को समर्पित किए गए हैं।

हॉस्पिटल अपने उत्कृष्टता केन्द्रों जैसे कार्डियक साइन्सेज़, आेंकोलोजी, न्यूरो साइन्सेज़, गैस्ट्रो साइन्सेज़, रीनल साइन्सेज़, आर्थोपेडिक्स, ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनेकोलोजी, क्रिटिकल केयर एवं 24×7ट्रॉमा केयर के माध्यम से चौबीसों घण्टे डायग्नॉस्टिक्स, क्यूरेटिव, प्रीवेंटिव एवं रेहेबिलिटेटिव केयर के क्षेत्र में टर्शरी केयर सुविधाएं मुहैया कराएगा।

डॉ सुशील गट्टानी, संस्थापक एवं सह-चेयरमैन, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने कहा, ‘‘यह शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल्स तथा सबसे आधुनिक स्वास्थ्यसेवा प्रदाताओं में से एक होगा। अपोलोमेडिक्स के पास बेहद अनुभवी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल टेकनिशियनों की टीम है जो हर स्तर पर मरीज़ों को उत्कृष्ट देखभाल एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराती है। हमें उम्मीद है कि हमारी इस पहल से देश में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और अधिक बढ़ेगी तथा लखनऊ एवं आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।’’

डॉ मयंक सोमानी, सीईओ-हेल्थकेयर, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने कहा, ‘‘हम एक ही छत के नीचे मरीज़ों को किफ़ायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं सर्जिकल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के विश्वस्तरीय उपकरणों में एमआरआई, पेट-स्कैन, ट्रू-बीम लाईनेक, 128 स्लाइस सीटी स्कैन, कार्डियक और न्यूरो कैथ लैब, अत्याधुनिक लैबोरेटरी एवं एमरजेन्सी सुविधाएं शामिल हैं। इन सुविधाओं के साथ यह उत्तरप्रदेश का अग्रणी अस्पताल होगा। मरीज़ों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तकनीकों के साथ अस्पताल का डिज़ाइन तैयार किया गया है।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button