Uncategorized

गुंडों ने तीन युवकों को पीटकर किया मरणासन्न, अस्पताल में भर्ती 

बाराबंकी।(आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे। यहां तीन युवकों को जमकर मारा-पीटा गया। ताज्जुब की बात तो यह है कि इतनी चोटे खाने के बावजूद पीड़ित की FIR तक दर्ज नहीं की गई। पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। पीड़ितों का कहना है कि योगीराज में भी पीड़ितों को कहीं न्याय मिल रहा है। इस संबंध में जब थाना फतेहपुर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर घायलों को चिकित्सीय परीक्षण को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, मामला बाराबंकी जिले के कोतवाली फतेहपुर अंतर्गत मोहल्ला पचघरा वार्ड नं.1 फतेहपुर कस्बा निवासी संजीव कुमार पुत्र रामचंद्र का है।  जो अपने जर्जर हो चुके पुश्तैनी मकान की जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था। तभी शिव देवी पत्नी लालजी अपने मकान की छत से ईट-पत्थर चलाने लगी साथ ही गंदी-गंदी गालियां देने लगी। पीड़ित ने उक्त महिला का विरोध किया।
इस पर वहीं मौजूद उक्त मोहल्ला निवासी कमलेश, गोलू उर्फ अभिषेक, लालजी विश्वकर्मा व गोपाल विश्वकर्मा पुत्रगण बसंत लाल विश्वकर्मा साथ ही सुधीर कुमार, नितेशा उर्फ गगन, सर्वेश, रमन पुत्रगण लालजी विश्वकर्मा व सावित्री विश्वकर्मा पत्नी बसंतलाल, राखी पुत्री लालजी विश्वकर्मा आदि ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।
पीड़ित की चीख पुकार सुनकर उसके सगे भाई दीपू व छोटू एवं मुन्ना मौके पर आए तो हमलावरों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर तीनों युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेहोशी की हालत में छोड़ सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button