Uncategorized

अभी तक नहीं हो सकी नहर से निकाले गए व्यक्ति की शिनाख्त

अभी तक नहीं हो सकी नहर से निकाले गए व्यक्ति की शिनाख्त

रिपोर्ट अलीम कशिश

भेलसर(अयोध्या) ज्ञात हो कल कोतवाली क्षेत्र के सोहसा गांव के निकट शारदा सहायक नहर में बहते व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से डायल 100 ने निकलवाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक व्यक्ति को न्योति गाव के पास नहर की तेज बहाव में बहता हुआ व्यक्ति दिखाई दिया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 100 को दी।मौके पर पहुची डायल 100 की पीआरवी 920 ने काफी मशक्कत के बाद लगभग चार किलोमीटर दूर सोहंसा गांव के पास ग्रामीणों की सहयोग से व्यक्ति को सुरक्षित व जिंदा बाहर निकल लिया।
शारदा सहायक नहर रूदौली के नेवती व कोपाकाप गांव के बगल से होकर गुजरी है। दोपहर लगभग 11 बजे दर्जनो ग्रामीणों को नहर में एक व्यक्ति लगभग 60 वर्ष तेजी से बहता हुआ दिखाई दिया।ग्रामीणों ने समझा की किसी वृद्ध का शव बहता हुआ जा रहा है।शव समझ कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।नहर में वृद्ध के बहे जाने की सूचना किसी ने  डायल 100 को दी।सूचना पर पहुची डायल 100 की पीआरवी 920 व एसएसआई शमशाद अली एंव उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या ने हमराही सिपाहियों के साथ काफी मशक्कत के बाद नेवती गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर सोहंसा के पास ग्रामीणो के सहयोग से वृद्ध को जिंदा व सुरक्षित निकाल लिया।पुलिस ने तत्काल अपनी गाड़ी से वृद्ध को सीएचसी रूदौली पहुचाया।जहां उसका इलाज हुआ। अब वो बिल्कुल ठीक है लेकिन कुछ भी बताने में असमर्थ है बहुत पूछने पर धीमी आवाज़ में अपना नाम ननकू बात रहा है लेकिन पता नहीं बता पा रहा पुलिस की इस तत्परता की जहां लोग जमकर तारीफ कर रहे है वही आखिर अधेड़ नहर में कैसे गिरा बात को जानने की जिज्ञासा भी बनी हुई है।इस बाबत एसएसआई शमशाद अली ने बताया कि डायल 100 की सूचना पर पुलिस वहां पहुँची थी अधेड़ युवक को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया फिलहाल पुलिस उसे वृद्धा आश्रम भेजने की तैयारी में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button