priyanka chopra awesome reply after salman khan pulled her in tweet
priyanka chopra awesome reply after salman khan pulled her in tweet
डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म भारत की लीड ऐक्ट्रेस कौन होगी, इस बात की चर्चा काफी से थी। फाइनली इसमें प्रियंका चोपड़ा का नाम जुड़ गया और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बीच सलमान ने इसे लेकर प्रियंका के लिए एक चुटकी भरा ट्वीट किया जिस पर ऐक्ट्रेस ने भी मजेदार जवाब दिया।
दरअसल, सलमान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, भारत.. आपका घर वापस आने पर स्वागत करता है प्रियंका.. जल्द ही मिलेंगे… बहरहाल हमारी फिल्म हिंदी है। इस ट्वीट में सलमान ने अतुल अग्निहोत्री और अली अब्बास जफर को भी टैग किया। इस ट्वीट से साफ समझा जा सकता है कि चूंकि प्रियंका लंबे समय से बॉलिवुड फिल्मों से गायब थीं, ऐसे में सलमान ने उनके बॉलिवुड में लौटने पर स्वागत की बात कही।
वहीं, इस ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए प्रियंका ने लिखा, यूपी बरेली की पली बढ़ी हूं जनाब… हमेशा देसी गर्ल… भारत का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और आप सभी से सेट पर मिलती हूं!!
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका लंबे समय से सलमान और अली के साथ काम करने का इंतजार कर रही थीं। भारत 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। हाल ही में डायरेक्टर ने फिल्म के सेट की पहली तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी।
जहां अली अब्बास जफर के साथ सलमान पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं तो वहीं प्रियंका भी अली के निर्देशन में फिल्म गुंडे में काम कर चुकी हैं। इससे पहले सलमान और प्रियंका मुझसे शादी करोगी, सलाम-ए-इश्क और गॉड तुसी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।