Latest Newsउत्तर प्रदेश
कपूरथला अलीगंज में प्रसपा शहर अध्यक्ष मुर्तुजा अली और शाहिद सिद्दीकी के जेल्ला शोरूम का शुभारंभ

कपूरथला अलीगंज में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष और शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जनाब मुर्तुजा अली और शाहिद सिद्दीकी के जेल्ला शोरूम का शुभारंभ किया गया लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री अमरनाथ मिश्रा पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर ने निकहत खान निकहत खान ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि शोरूम में लेडीस से संबंधित सभी प्रकार के कपड़े मिनिमम प्राइस पर उपलब्ध कराए जाएंगे शोरूम खोलने से इलाके के लोगों खुशी का इजहार किया ! इस मौके पर शहजादा कलीम आमिर खालिद खान बदरुल हसन वामिक खान अब्दुल वाहिद मोहम्मद जुबेर संजय सिंह कुद्रतुल्लाह खान फिरोज राज उपाध्याय मोहम्मद अशफाक मौलाना कुम्मी साहब शहर के आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !