उत्तर प्रदेश

संरक्षण क्षमता महोत्सव 2020 का हुआ समापन

संरक्षण क्षमता महोत्सव 2020 का हुआ समापन

लखनऊ, 15 फ़रवरी 2020 तेल एवं प्रकार्तिक गैस मंत्त्रालय और पी सी आर ए के तत्वाधान में,  सक्षम -2020 का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल के द्वारा 16 जनवरी, 2020 को लखनऊ में किया गया। सक्षम 2020 का अभियान जो 16 जनवरी 2020 को एक महीने के लिए आरंभ किया गया है , उसका समापन समारोह 15 फ़रवरी 2020 को पर्यटन भवन ,गोमतिनगर, लखनऊ के सभागार में आयोजित क्या गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मान-नीय केंद्रीय मंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन – श्री दारा सिंह चौहान थे ।

इस साल के सक्षम 2020 की टैगलाइन है,

ईंधन अधिक ना खपाएँ , आओ पर्यावरण बचाएँ

 

माननीया  राज्यपाल के उदघाटन के साथ ही तेल एवं गैस के संरक्षण हेतु जनता को जागरूक करने के लिए अनेकानेक कार्यकर्मों की शुरुआत की गई। इनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं।

1.      साएक्लोथोन

2.      वाकथोन / पैदल यात्रा

3.      फ्युल एफ़िसिएंट कार रैली

4.      स्कूल एवं कालेजों में तेल एवं गैस संरक्षण के शीर्षक पर वाद विवाद ,निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता

5.      नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा जगह जगह  पर नाटक द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण पर संदेश

6.      पुरे राज्य में मोबाइल वेन के द्वारा एलईडी स्क्रीन पर लघु फिल्म द्वारा तेल एवं गैस संरक्षण पर संदेश

7.      ट्रक ड्राईवर के लिए भी सुरक्षित ड्राइविंग टिप एवं फ्युल एफ़िसिएंट ट्रक रैली का आयोजन

8.      इंजीन्यरिंग कालेजों एवं उद्योग हेतु तकनीकी सेमिनार का आयोजन

9.      किसान भाइयों के लिए पम्प सेट के उचित संचालन एवं मैंटेनेंस के बारे में जानकारी प्रदान करना

10.  गृहनियों के लिए LPG सुरक्षा एवं गैस संरक्षण के टिप्स सेयर करना

 

उक्त माध्यमों से पूरे राज्य में तेल एवं गैस के संरक्षण हेतु संदेश दिया गया जोकि राष्ट्र हित में अनिवार्य है क्योंकि देश में पैट्रोलियम पदार्थों की खपत हेतु कच्चे तेल का 84% आयात करना पड़ता है जिससे हमारी विदेशी मुद्रा विनिमय का नुकसान होता है । अतः इस दिशा में बचाए गए पैट्रोलियम उत्पाद पर विदेशी मुद्रा विनिमय की बचत कर हम देश के विकास कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है क्योंकि 1लिटर तेल जलने से 2.50 किलोग्राम कार्बन डाई ऑक्साइड पैदा होता है  जोकि  वातवरण को मुख्य रूप से प्रदूषित करती है तथा वैश्विक तापमान को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाती है । 

 

इस अभियान में समाज के हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया एवं देश एवं  पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान दिया । यह आशा की जाती है की इस अभियान के प्रभाव दूरगामी होंगे और आने वाले पूरे वर्ष में सारे लोग तेल एवं गैस का संरक्षण करते रहेंगे और देश को सुदिढ़ बनाएँगे

 साथ ही  इस आयोजन में इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड ,भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड  ,हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड एवं गेल इंडिया लिमिटेड कंपनियों के उच अधिकारी गण ,वरिष्ठ अधिकारी गण ,डीलर एवं डिस्ट्रीबूतोर्स और अन्य बिसिनेस्स पार्टनेर्स भी मौजूद थे।

इस अवसर पर इस अवधि के दौरान किए गए कार्यकर्मों पर प्रकाश डाला गया और प्रतिभागिओं को पृस्कृत भी किया गया ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button