अयोध्या के ब्लाक मवई मखदूम पुर गांव वालो की सूचना पर पहुंचे मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष व समस्त टीम
अयोध्या : मवई ब्लाक के ग्राम मखदुमपुर गंज करी मे कोटेदार के खिलाफ की गई शिकायत वहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि मखदुमपुर ग्राम सभा के कोटेदार अपनी मनमानी तरीके से॥ सरकारी राशन की दुकान चलाते हैं जबकि सरकार की तरफ से गेहूं ₹2 प्रति किलो चावल ₹3 प्रति किलो आता है वहीं कोटेदार राम सूरत राशन धारकों अपनी मनमानी तरीके से राशन देते हैं हर धारकों से पैसे बढ़ा कर लेते हैं और जो भी राशन की मशीन से पर्ची निकलती है उसे कोटेदार अपने पास रख लेते हैं ।
और लोगों को अपने ही हाथों से राशन की पर्ची बना कर देते हैं और यही नहीं जब वहां के लोगों ने कोटेदार के पास रखा तराजू अपने हिसाब से तोला तो उसमें भी गड़बड़ी नजर आई जब लोगों ने इसके बारे में कोटेदार से लोगों ने पूछताछ की तो कोटेदार ने अपना मुंह बंद करने की बात की और कहा कि अपने काम से काम रखो मेरे मामले में दखल ना दो इसकी।
जानकारी मिलने पर मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव गुंजन ,जिला महासचिव सैफुद्दीन ,मुख्य महासचिव सफीर अहमद व अन्य लोगो ने मौके पर पहुंचकर लोगों की शिकायत सुनी व टीम के पदाधिकारियो ने गांव वालो को अश्वासन दिया है जल्द ही जिलाअधिकारी महोदय अयोध्या से मिलकर उक्त समस्या का समाधान किया जाएगा