अयोध्या- कांग्रेस प्रत्याशी के जनसपंर्क में उमड़े जनसैलाब ने दिखाई ताक़त

ब्लॉक पूरेडलई अंतर्गत किया दौरा
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान शेख़
शुजागंज अयोध्या
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई भी प्रत्याशी इस बार कोई कसर नही रखना चाहता है।जिसका उदाहरण लोकसभा फ़ैज़ाबाद से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री के विधानसभा दरियाबाद अंतर्गत ब्लॉक पूरेडलई में हुए जनसम्पर्क के दौरान देखने को मिला।जब हर गाँव से उमड़ी भीड़ ने जन जन की यही पुकार निर्मल खत्री अबकी बार,हमारा नेता कैसा हो,निर्मल भय्या जेसा हो आदि नारो से निर्मल खत्री का मनोबल बढ़ाया गया।
इसी क्रम में बेलखरा के चर्चित प्रधान सय्यद अब्दुल रहमान और मंगरौडा प्रधान प्रतिनिधि सय्यद गुफरान अहमद के आवास पर हुई बैठक के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि इस फैसले से पार्टी को मजबूती मिलनी तय है।वही इसके अतिरिक्त महदीपुर में प्रधान प्रत्याशी शादान (सोनू) आदि कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।
इसी अवसर पर सराय बरई में अब्दुर्रहमान मिर्ज़ा,शादान शेख, मो0 कामरान,सलमान अहमद,सरफरुद्दीन,जमालुद्दीन अहमद,ने कांग्रेस का दामन थाम कर निर्मल खतरा को विजय पताका फहराने का आश्वासन दिया।वही डॉ निर्मल खत्री ने आमजनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान छुट्टा जानवरों से परेशान है,हर तबका परेशान है और साथ ही में गठबंधन प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इनके सरपरस्त मुलायम सिंह यादव मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दे चुके है तो इनके नेता किस हक़ से मोदी को हराने के लिए वोट मांगते है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रणजीत सिंह,पूर्व चेयरमैन दरियाबाद मतीन अहमद खान,जम्मू अहमद,इफ्फु अहमद,रहमान आलम,मुहीब खान,राजू,अनूप मिश्रा, शादान मुजीब, मीर साहब,अब्दुल्लाह शेर खान,रहमान आलम,सलाहुद्दीन अहमद,जमालुद्दीन अहमद,हाजी नौसा, आदि उपस्थित रहे।