कमिश्नर राज्य सूचना आयोग (उ०प्र०) हाफ़िज़ उस्मान का हुआ जोरदार स्वागत
जिले के रूदौली विधानसभा क्षेत्र के पुरायँ गांव में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
पुरायँ गांव निवासी इंजीनियर सरफराज अहमद द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया भव्य स्वागत
रिपोर्ट सतीश कुमार यादव
अयोध्या/फैज़ाबाद:-
कमिश्नर सूचना आयोग उत्तर प्रदेश जनाब हाफिज उस्मान साहब का जिले के पुराय गांव में इंजीनियर सरफराज अहमद की अगुआई में उनके आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र के युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिसमें आयोजनकर्ता इंजीनियर सरफराज अहमद के साथ क्षेत्र के तमाम युवा, ग्रामीण तथा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में फूल माला पहना कर स्वागत किया गया इंजीनियर सरफराज अहमद द्वारा जनाब हाफिज उस्मान साहब को शाल भेंट कर स्वागत किया गया,
कमिश्नर जनाब हाफिज उस्मानी साहब ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया मे 3 चीजें बहुत जरूरी है जो हर इंसान को अमल में लानी चाहिए
1- इल्म (शिक्षा)
2- मेहनत (लगन)
3- वफादारी (भरोसा)
उन्होंने कहा कि वफादारी बहुत बड़ी चीज है इसलिए आप लोग वफादार बनिये और सबसे पहले तो अपने मुल्क के लिए वफादार बनिये जनाब उस्मान साहब ने कहा कि आपके चारो तरफ के 40 घर आपके असली पड़ोसी है इसलिए अपने पड़ोसियों के लिए वफादार बनिये और उनकी हर संभव मदद कीजिये
गलत करने वाला इंसान को उसका बदला इसी जन्म में मिलता है और यदि किसी असहाय को आपके द्वारा सताया जाता है तो उसका भी फल आपको भुगतना ही होगा उन्होंने कहा कि अपने संतान को पढ़ाने के लिए माता पिता क्या से क्या नही करते और पढ़ लिख कर कामयाब होने के बाद वही संतान अपने माँ बाप से मुह फेर लेती है ये बहुत गलत है और इसका बदला उस संतान को जरूर मिलता है ।।
इस दरमियान कमिश्नर साहब ने कुछ पत्रकार साथियों तथा अन्य विशिष्ट लोगों को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह,सादात उस्मान,तनवीर साहब,अजीम साहब,गुफरान अहमद,आसिफ साहब,जावेद साहब, व क्षेत्र के तमाम युवा व ग्रामवासी उपस्थित थे मंच का संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार यादव ने किया ।।।