जामिया चिश्तिया खानकाह शैखुल आलम रुदौली शरीफ स्कूल में आज प्राईमरी कक्षा तक रिज़ल्ट का वितरण हुआ

जिस के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अतीक खान थे
रिपोर्ट अलीम कशिश/ मोहम्मद कलीम
रूदौली। परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का संचालन करते हुए मास्टर नसीम साहब ने मदरसे की विस्तृत जानकारी दी ,अभिभवकों को भी तलक़ीन की कि वोह बच्चों को घर पर भी पढ़ने व उनपर नज़र रखे, उन् की साफ सफाई पर ध्यान दें,
मास्टर शमीम अंसारी ने कहा शाह अम्मार अहमद अहमदी, नय्यर मियाँ की सरपरस्ती में मदरसा दिन दूनी तरक़्क़ी कर रहा है जिस में नर्सरी से ही उर्दू के साथ साथ हिंदी, अंग्रेज़ी, व मैथ आदि की भी शिक्षा दी जाती है जिस से बड़ी क़िलासों में बच्चों को कोई दिक़्क़त न हो
नर्सरी से 05वी तक छात्रायें छात्रों से आगे रहीं
कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पहला, दूसरा,तीसरा स्थान लाने वाले छात्र ,छात्राएं को उपहार भी भेंट किया गए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर नसीम , मास्टर शमीम, मौलाना अफ़ज़ल, हाफिज मुईद, अफिज़ कुर्बान अली ,कमाल अख्तर, मास्टर महमूद, इज़हार अंसारी,
शिक्षकाओं में नीलोफर, नादरा बेगम, सूफिया बानों, तहसीन बानों, आरफा खातून,के साथ तमाम अभिभवक गण भी मौजूद थे