करंट लगने से पति की मौत, पत्नी झुलसी मामला रूदौली क्षेत्र का
रिपोर्ट- अलीम कशिश
रुदौली (अयोध्या)। रुदौली थाना क्षेत्र के ग्राम कादिरपुर में करंट लगने से 50 वर्षीय राजू पुत्र शीतल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने आई उसकी पत्नी भी झुलस गई। परिजन आनन-फानन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचे, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
उधर गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार
रविवार को कादिरपुर निवासी राजू पुत्र शीतला निवासी कादिरपुर अपने घर के टीन शेड पर कपडे फैला रहा था तभी अचानक करंट की चपेट में आ गया करंट लगने से तड़प रहे पति को बचाने आई पत्नी भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर । आसपास मौजूद लोग मौके पर आए। बेहोशी की हालत में उन्हें रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जहा चिकित्सकों ने राजू मृत घोषित कर दिया तथा पत्नी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय अयोधया रेफर कर दिया राजू पुत्र शीतला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिवारीजन अस्पताल में एकत्रित हो गए। भेलसर चौकी के एस आई रणजीत यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है