कल्पवृक्ष फाउंडेशन ने वृक्षारोपण का कार्य किया
लखनऊ। कल्पवृक्ष फाउंडेशन जो राष्ट्र व समाज के उत्थान,सेवा, शिक्षा जनजागरक्ता,स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि सकारात्मक कार्यो के लिए दृढ संकल्पित है।अपने उदेश्यों को लेकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर अपना शुभारंभ किया। इसी कडी मे कदम बढ़ाते हुये कल्पवृक्ष फाउंडेशन व उनकी टीम जिसमे मुख्य रुप से वैभव, सिधार्थ शर्मा, संजीव वाजपेयी,निशांक सिंह, नवीन चंद्रा,नवनीत पांडेय,अड्वोकेट अभषेक, आरवल श्रीवास्तव,वीर प्रताप सिंह,अनुराग शर्मा, विजय यादव, उमा शंकर मिश्रा,गौरव वाजपेयी द्वारा लखनऊ के नीलमथा ओम साईं राम ब्रह्म मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
डॉक्टर उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे आने वाली पीढ़ियों को आक्सीजन किट साथ लेकर चलना पड़ेगा, भविष्य मे आने वाली इस विकट परिस्थिति से एक मात्र वृक्षों की संख्या में वृद्धि क रना ही होगा। कल्पवृक्ष का यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है. मै इन लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
कलप वृक्ष फाउंडेशन के प्रबंधक वैभव बाजपेई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्र सामान वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं आज के आधुनिक समय में जिस रफ्तार से वृक्षों की कटाई का काम चल रहा है उसके अनुपात में वृक्षों के लगाने का कार्य ना के बराबर है हमारा उद्देश्य समाज के हृदय में वृक्षों के प्रति एक आदर व सम्मान का भाव जागृत करना है ताकि कटाई और वृक्षारोपण का काम समान अनुपात में हो सके।
जिसमें मुख्य अतिथि सुधीर राजपाल (पार्षद)
विशिष्ट अतिथि -डॉक्टर पंकज उपाध्याय( चिकित्सा अधिकारी सचिवालय) तथा टीम के मुख्य सहयोगी वहां के स्थानीय लल्लन यादव,कूलन देवी, रमेश यादव, प्रकाश चौरसिया, राकेश कुमार, रोहित कुमार, राजकुमार,सुनीता देवी आदि इस शुभारंभ व वृक्षारोपण कार्यक्रम के साक्षी बने।