केरल में राहत सामग्री और बाढ़ पीड़ितों की मदद करके टीम लखनऊ वापस लखनऊ पहुंची
लखनऊ। 4 सितंबर को लखनऊ से 23 टन से ज्यादा राहत सामग्री और 16 सदस्य टीम जिसको टीम लखनऊ का नाम दिया गया था gpo हजरतगंज से केबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली राजेंद्र सिंह बग्गा मुरली आहूजा अब्दुल वाहिद मोहम्मद जुबेर आदि गणमान्य की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई थी।
टीम लखनऊ का नेतृत्व मुर्तुजा अली शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष और बलवीर सिंह मान ने किया टीम लखनऊ 8 दिन केरल में रहकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी दवाइयां और खाने के समान बाटे गए जिन गांवों में महामारी फैल रही थी उन गांव में जाकर उनको दवाइयां दी गई खाने के सामान दिए गए पानी की सप्लाई की गई गंदे पानी में फिनाइल डाला गया ।
नालियों की सफाई की गई जिस तरीके से भी हो सका केरल के लोगों की मदद की गई जिसमें केरल के लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ मुख्य रूप से मोहम्मद रियाज साहब शाहनवाज साहब मोहम्मद नावेद सोनी मल्हार आदि लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ ।
12 सितंबर को टीम लखनऊ अपने शहर लखनऊ लौट आई टीम लखनऊ में मुख्य रूप से कुदरत उल्ला खान बलवीर सिंह मान मुर्तुजा अली जीशान आलम जसवीर सिंह गांधी सिविल तिवारी धर्मेंद्र तिवारी मुन्नू हाफिज जी मोहम्मद हसन राजू शाह मोहम्मद रुस्तम आदि लोग शामिल थे टीम लखनऊ के आगमन पर पूर्व राज्यमंत्री हरपाल सिंह जग्गी रोहित अग्रवाल मोहम्मद फुरकान मोहम्मद फहीम साहब मोहम्मद आफाक फैजुद्दीन सिद्दीकी वामिक खान आदि लोगों ने स्वागत किया