कैफे हाउस में हुआ नमो मेष कार्यक्रम का आयोजन जिसे देखने को उमड़ी भीड़
रिपोर्ट सज्जाद बाकर
लखनऊ । राजधानी में नमों मेष कार्यक्रम में भागीदारी लेने वाले लोगों की पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष ज्यादा की तादात में हुआ है । इस कार्यकम के तहत लोग एक मंच पर एकत्रित हो रहे है । जहां 20 से 75 साल के उम्र वाले साहित्यिक लोग भागीदारी करतें है । नमों मेष का उद्देश्य सिर्फ वैचारिक आदान प्रदान है, स्वास्थ्य मतभेद का स्वागत है, बिना किसी मनभेद के ।
बताते चले इस कार्यक्रम की सुंदरता ये है की यहाँ आप किसी भी विषय पर तर्कपूर्ण विचार, कविता, कहनी, लेख, व्यंग्य, संगीत आदि के माध्यम से अपनी बात को कह सकतें हैं, और वक्तायों की प्रस्तुति के बाद अनुभवी जानकर उसका विश्लेषण करतें हैं । अंत मे एक खुला मंच होता है, जहाँ कोई भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकता है । ये मंच किसी भी विचारधारा की सीमाओं से नही बंधा है ।
यहाँ कोई भी प्रतियोगिता नही होती और अंत में हम इन सभी रचनाओं को इंटरनेट के माध्यम से और बड़ी परिधि तक पहुँचतें है । उन्होंने कहा आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इसे पसंद किया और जिन्होंने इसे नही पसंद किया । क्योंकि नमों मेष शत प्रतिशत भागीदारी का प्रतिनिधित्व करता है ।