उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
क्षेत्राधिकारी रूदौली की अगुवाई में मोहर्रम का जुलूस शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न
रूदौली।फैज़ाबाद थाना पटरंगा अन्तर्गत ग्राम सभा खण्डपीपरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांतवी मोहर्रम का जलूस शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।ये जुलूस कोपेपुर से शुरू होकर कुढ़ा में समाप्त हो जाता है।जलूस को सम्पन्न कराने में खास तौर पर प्रशासन ने बखूबी अपनी ड्यूटी निभाया।वही एसो पटरंगा सी0ओ 0 रूदौली सहित पी0ए0सी0 व पटरंगा थाने की पूरी टीम ने अपना काम बखूबी निभाया ।क्षेत्र में सांतवी मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्ण रूप सम्पन्न हो गया।खण्डपीपरा में सीओ० रूदौली अमर सिंह,पाटरंगा एस ओ बृजेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान पतिनिधि असलम उर्फ पप्पू समारसूल व ग्रामसभा क सभी गड़मान्य लोग की उपस्ति रहे ।