उत्तर प्रदेशलखनऊ

एएमए हर्बल ग्रुप द्वारा आईआईए व अनंत शील फाउंडेशन के सहयोग से दो कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का किया आयोजन

एएमए हर्बल ग्रुप द्वारा आईआईए व अनंत शील फाउंडेशन के सहयोग से दो कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का किया आयोजन

लखनऊ, 6 सितंबर, 2021: वैश्विक महामारी कोविड को नियंत्रित कर आम जनता के जीवन को सुरक्षित करने के लिए हर वर्ग से प्रयास जारी हैं। अपने इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए नेचुरल टेक्सटाइल डाइज के उत्पादन के क्षेत्र में विश्वस्तर पर अग्रणी कंपनी एएमए हर्बल ग्रुप, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईएए) व अनंत शील फाउंडेशन के सहयोग से मुफ्त कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया। यह कैम्प सोमवार 6 सितंबर, 2021 को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक एएमए हर्बल लेबोरेटरीज प्रा. लि., 352/116-जी, तालकटोरा रोड, लखनऊ व लखनऊ प्रिंटर्स एंड पब्लिशर्स, आईओसी पेट्रोल पंप के पास और अन्नपूर्णा ढाबा, गांव सिकंदरपुर, बंथरा, लखनऊ के परिसर में आयोजित किए गए।

एएमए हर्बल ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया, “वैक्सिनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति को अपना आधार कार्ड लेकर आए थे। शिविर में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इस अवसर पर श्री मोहित सूरी (अध्यक्ष, आईआईए), श्री यावर अली शाह (उपाध्यक्ष, आईआईए), श्री विकास खन्ना (सचिव, आईआईए), श्री कुणाल गोयल (कोषाध्यक्ष, आईआईए),श्री मसूद ज़ैदी (प्रबंध संचालक), ए. एम. ए. हर्बल ग्रुप, श्री वैभव अग्रवाल (उपाध्यक्ष), आई. आई. ए. व डॉ नरिंद्र कौर* (अनंत शील वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक) आदि गणमान्य उद्योगपतिगण एवं श्री अशोक कुमार सरोज (थानाध्यक्ष), थाना, तालकटोरा, राजाजीपुरम, लखनऊ उपस्थित थे। वैक्सीनेशन कैम्प में आने वालों के लिए जलपान की सुविधा इंडियन ब्रेड्स के श्री सतपाल बत्रा व महेश नमकीन प्रा. लि. के सौजन्य से की गईं।”
प्रवक्ता ने शिविर के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा, “कोविड को लेकर उद्योग जगत पूरी तरह से सतर्क है। इस सम्बंध में एएमए हर्बल ग्रुप अपने सामाजिक दायित्व को अच्छी तरह से समझता है और समाज के हित मे कोई भी कार्य करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले स्टाफ मेम्बर्स के साथ -साथ आम नागरिकों का भी वैक्सिनेशन हो, इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। सोमवार का कैम्प इसी कड़ी का एक हिस्सा है। जहां कहीं भी वैक्सिनेशन की आवश्यकता होगी एएमए हर्बल ग्रुप अपना पूरा सहयोग करेगा ताकि इस वैश्विक महामारी को हम सबके संयुक्त प्रयास से मात दिया जा सके।”
वैक्सिनेशन कैम्प के सम्बंध में जानकारी देते हुए श्री यावर अली शाह (उपाध्यक्ष, आईआईए) ने बताया, “वर्तमान हालात में कोविड से उत्पन्न स्थिति भले बेहतर दिख रही हो, लेकिन कुछ महीने पहले हमने इसका विकराल रूप देखा है। उसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए बहुत जरूरी है कि देश का हर वयस्क नागरिक वैक्सीन लगवाए। आप जानते है कि वैक्सीन लगने के बाद भी यदि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो जाए तो उसका मामूली असर होता है। जिस तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, उसको रोकने का एक मात्र उपाय वैक्सिनेशन ही है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इसके लिए समय-समय पर वैकिसनेशन कैप्म का आयोजन कर रही है। इस अभियान में एएमए हर्बल ग्रुप और एसोसिएशन के अन्य सदस्य उद्यमीगण अपनी पूरी क्षमता के साथ सहयोग कर रहे हैं। “

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button