पत्र के माध्यम से की गयी गरीब को प्रधान मंत्री आवास योजना का आवास दिलाये जाने की मांग.
रुदौली-फैजाबाद।जब समस्या नही देखा गया तो मजबूर होकर एक गरीब मजदूर की परेसानी से पी एम,सी एम यू पी व डी एम फैजाबाद को पत्र लिखकर पत्रकार कल्याण एशोसियेन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष डा अंशुमान सिंह गुडडू ने पंजीकृत डाक से भेजते हुये गरीब को प्रधान मंत्री आवास योजना का आवास दिलाये जाने की मांग की है।
जिले के मवई विकास खंड के सुनबा गांव निवासी महेश पुत्र कल्लू दलित का मकान इस बार की घनी बरसात के कारण गिर गया जिससे उसका परिवार छत बिहीन हो गया।गरीब की समस्या को देखते हुये जब डा गुडडू से नही बर्दास्त हुआ तो उन्होने आज पत्र लिखकर जिले से लेकर केन्द्र तक को पंजीकृत डाक से भेज दिया।
वैसे जन समस्या का निदान ही गुडडू का लक्ष्य है वे हमेशा इस प्रकार जन समस्याओं व पत्रकारों की समस्याओं पर आवाज उठाते रहते हैं।पीडित महेश को अभी तक तहसील प्रशासन की ओर से भी कोई सहायता नही मिली है ।
यद्यपि हल्का लेखपाल राम कुमार पांडेय ने फोन पर वार्ता के दौरान मामला संज्ञान मे होने की बात कहते हुये बताया कि रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन को सौपी जा चुकी है और शीघ्र ही पीडित को तहसील प्रशासन की ओर से चेक दिया जायेगा।