उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
चौथे दिन भी अपहरण कर्ता के आरोपी से पूछताछ जारी
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान शैख़
शुजागंज(फैज़ाबाद)
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत शुजागंज बाजार 22/1/2019 को राजेंद्र कुमार की पुत्री जोकि बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा भी है किसी आवश्यक काम से बाहर निकली।जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी।पीड़िता के परिजनों को जैसे ही जानकी मिली तो उन्हों ने खजना आरम्भ करदिया।खोजने पर न मिलने परिजन अपहरण होने की शिकायत पत्र दिया।जिसकी विवेचना संबंधी हेतु कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने चौकी प्रभारी शुजागंज राजेश कुमार मिश्रा को दिया।पीड़िता के आरोपी रेहान पुत्र मुईन अहमद निवासी गण शुजागंज जिसकी पूछताछ के लिए लखनऊ (राजा जी पुरम)में आरोपी रेहान की खाला के यहाँ दबिश दी गई।यहाँ तक कि आरोपी के मित्रगण से भी पूछ ताछ जारी है।