उत्तर प्रदेशलखनऊ
जश्ने ईद मिलादउन नबी के मौके पर नानपारा मस्जिद घसियारी मंडी कैसरबाग में एक शानदार जलसे का आयोजन किया गया
रिपोर्ट इमरान खान
लखनऊ। जश्ने ईद मिलादउन नबी ( बारावफात ) के अवसर पर आज नानपारा मस्जिद घसियारी मंडी कैसरबाग में एक शानदार जलसे का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की सदारत हाफिज शफीक साहब ने की ,उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अल्लाह के रसूल हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर मनाया जा रहा है, जो कि पूरी दुनिया वालों के लिए एक कामयाब रहे बर हैं और उनके बगैर हर शख्स की जिंदगी अधूरी होगी
इनके अलावा शारिब नदवी और कारी इसराइल ने भी इस मौके पर रोशनी डाली और सब को दिली मुबारकबाद दी।
तकरीरो के बाद मस्जिद में चलने वाले मदरसे कमरुल उलूम के सभी बच्चों ने नात,तकरीर का प्रोग्राम भी पेश किया। इन सभी बच्चों को ईनाम से भी नवाजा गया ।
इस जलसे को कामयाब बनाने में मेहमाने खुसूसी डॉक्टर नजर अहमद साहब ,मोहम्मद असलम खान और क्षेत्रीय पार्षद सैय्यद यावर हुसैन रेसू का विशेष सहयोग रहा।