जामिया फारूक ए आज़म में चला रूबेला और खसरा का अभियान
जागरूकता अभियान सम्पन्न- स्कूली बच्चों को लगे रूबेला के टीके देश को एक और बीमारी से मुक्त कराने की तैयारी, बच्चों को आज लगाए गए टीके
रिपोर्ट- सुबहान शेख़
(अयोध्या, शुजागंज)
शिक्षा छेत्र रुदौली के अंतर्गत जामिया फारुक ए आजम स्कूल में-बच्चों को खसरा, रूबेला के वायरस से बचाने के लिए रूदौली क्षेत्र में टीकाकरण कार्य आज जारी कर दिया गया है। मंगलवार को रूदौली विकासखंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय जामिया फारूक ए आज़म में छात्र छात्राओं को टीके लगाए गए।
विद्यालय में रुदौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साअध्यक्ष पी के गुप्ता जी अपने अन्य स्टाफ के साथ विद्यालयों के करीब 94 छात्र छात्राओं को टीके लगाये। गुप्ता जी ने मौजूद शिक्षकों व ग्रामीणों को बताया कि हर साल देश में खसरा रूबेला रोग से लाखों बच्चों की मौतें होती हैं। अपने बच्चों को इन रोगों की चपेट में आने से बचाने के लिए 9 माह से 15 साल तक के सभी बच्चो को टीकाकरण लगवाना ही एकमात्र उपाय है।उन्होंने ग्रामीण से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाने पर जोर दिया।
टीकाकरण अभियान में एएनएम प्रियंका यादव जी ने सभी को अच्छे से टीके लगाए। मौके पर जे एफ़ ए स्कूल के प्रधानाचार्य आदिल शेख निरछक हाफिज नोमान अधियापक हाफिज पीरमोहम्मद, अशोक कुमार,सचिन कुमार यादव,शिव प्रसाद यादव,रमासंकर शर्मा, अमित कुमार यादव,इष्टदेव मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, मोहम्मद सुब्हान अन्य स्टाप उपस्थित रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में प्रधानचार्य,आदिल शेख एवं सचिन कुमार यादव,अशोक कुमार वर्मा हाफिज नोमान जी का भी विशेष योगदान रहा है।उक्त मौके पर उपस्थित थे।
*पत्रकार* फतेह खान, मोहम्मद सुब्हान उपस्थित रहे