डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन लखनऊ का निर्वाचन सम्पन्न, वी पी सिंह मंत्री चुने गए
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गयी शपथ
लखनऊ। डीपीए लखनऊ के मंत्री पद पर दोबारा हुए चुनाव में आज वी पी सिंह मंत्री पद पर निर्वाचित होने के बाद सभी पदाधिकारियों को प्रदेश महामंत्री के के सचान ने शपथ दिलाई । इसके पूर्व 6 जनवरी को चुनाव सम्पन्न हुआ था, जिसमे मंत्री के पद पर बराबर वोट के कारण आज दोबारा मतदान सम्पन्न हुआ ।
अध्यक्ष,डॉ सुशील कुमार त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष-डॉ दिलीप कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष-डॉ संगीता वर्मा,मंत्री- डॉ वी पी सिंह,संगठन मंत्री-डॉ विनोद कुमार सोनी,संयुक्त मंत्री-डॉ अशोक उमरा व कोषाध्यक्ष-डॉ पवन शर्मा,संप्रेक्षक-डॉ जितेन्द्र सिंह पटेल निर्वाचित हुए ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा, डीपीए प्रवक्ता एवं राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, जनपद अध्यक्ष एस एन सिंह, प्रवक्ता अजय पांडेय, सचिव सुभाष श्रीवास्तव, जे पी नायक ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी ।