उत्तर प्रदेश

एल पी सी पीएस में हुआ जिनियम इंटरनेशनल का आगाज

एल पी सी पीएस में हुआ जिनियम इंटरनेशनल का आगाज

गोमतीनगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रॉफेशनल स्टडीज में मंगलवार को कॉलेज के चार दिवसीय वार्षिक समारोह जिनियम इंटरनेशनल का आगाज शानदारअंदाजमेंहुआ।विगत चार वर्षों से चलीआ रही इस परंपरा म ेंइस वर्ष 23 सेअधिक देशों के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अथिति के रूपमें

एफआरआरओ, के पी सिंह व धर्मेन्द्र पांडेय के साथ लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज क ेसंस्थापक व पूर्व एम एल सी डाॅ एस पी सिंह, एम एल सी कान्ति सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार, डायरेक्टर नेहा सिंह, हर्षित सिंह, गरिमा सिंहऔर लखनऊ पब्लिक स्कूल्स क ेसभी प्रिंसिपल्स उपस्थित रहे।काॅलेज के डीन डाॅ एलएसअवस्थी ने

सभीअतिथियो ंका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।इसअवसर पर डाॅ एस पी सिंह ने स्वागत उद्बोधन में विदेशी मेहमानों को भारत म ेंगुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पाने के लिए आमंत्रित किया।छात्रों को संबोधित करतेहुए मुख्य अतिथि केपी सिंह ने काॅलेज के इस प्रयास को सराहते हुए मेहमानों का साधुवाद प्रकट किया।साथ ही इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए काॅलेजप्रबंधन की प्रशंसाकी।
आगामी चार दिनों में दक्षिणी अफ्रीका,चाड, यमन,अफगानिस्तान,सुडान, नाइजीरियासमेत 23 सेअधिकदेशों के छात्रअलग-अलग स्पर्धाओ ंमें अपने दांव आजमाएंगे।प्रथमदिनआयोजित 100 मीटर, 200 मीटर, शॉटपुटखेलप्रतियोगिताओ ंमें विदेशी प्रतिभागियों नेअपनाजोरआजमाया।वहीं बास्केटबॉल मेंअफगानिस्तान की टीमकामुकाबला एलपीसीपीएस की टीम से हुआ।सांस्कृतिककार्यक्रमों की श्रंखलाम ेंनृत्य एवंगायन की प्रतियोगिताआजआयोजित की गई।आगामी दिनों म ेंसांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षिक,तकनीकीऔरकईअन्य खेलप्रतियोगिताओंकाआयोजनजारीरहेगा।
सभीप्रतियोगिताओं के परिणामअंतिमदिन घोषितकिए जाएंगे।इसदौरान सभी विजेताओं को मेडल व नगद पुरस्कारसेसम्मानितकियाजाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button