रूदौली।विजयदशमी व दूँगा जी की मूर्ति विसर्जसन के मौके पर पर रूदौली नगर में अनेक स्थानों पर भंडारे हुए और शरबत वितरित कर लोगों के भीषण गर्मी से राहत दिलवाई गई। नगर में सुबह से ही लोगों ने शिविर लगाकर भंडारे और शरबत वितरण आरंभ कर दिया। कांग्रेसी नेता तारिक शरबती ने श्रद्धालुओं को शरबत वितरित किया व कार्यक्रम को सही ढंग से निपटाने के लिए पूरा दिन लगे रहे जिसकी चर्चा नगर में भी रही और गंगा जमुनी तहज़ीब को जीवंत किया। इसमें श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से साईं महिमा का गुणगान किया। इस मौक़े पर इरफान खान ,राकेश बंसल ,अतीकुर्रहमान ,सफ्फु ,शिव प्रकाश कसौधन ,उस्मान अंसारी ,रणजीत सिंह, नविल खान,अरशाद खान ,क़ामिल खान ,आशीष द्विवेदी ,मो आदिल ,डॉ निहाल रज़ा ,अब्दुल जब्बार ,मोईद अंसारी ,तौहिद अंसारी ,नफीस अंसारी, मुन्ना अंसारी ,फ़िरोज़ आलम, गुड्डू ,अख्तर ,अलीम कशिश ,रूमान ,असर ,करीब करनी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।