उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमेज़न प्राइम वीडियो ने एएमसी नेटवर्क्स के साथ भारत में प्राइम वीडियो चैनल्स पर एएमसी+ और एकॉर्न टीवी लॉन्च करने के लिए सहभागिता की

अमेज़न प्राइम वीडियो ने एएमसी नेटवर्क्स के साथ भारत में प्राइम वीडियो चैनल्स पर एएमसी+ और एकॉर्न टीवी लॉन्च करने के लिए सहभागिता की

लखनऊ: – भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन केंद्र अमेज़न प्राइम वीडियो और प्रमुख वैश्विक मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी एएमसी नेटवर्क्स ने आज भारत में प्राइम वीडियो चैनल्स पर एएमसी+ और एकॉर्न टीवी लॉन्च करने का ऐलान किया है। एएमसी+ ऊंची गुणवत्ता के साथ स्क्रिप्ट किए गए ड्रामों, प्रशंसकों की पसंदीदा फ्रेंचाइजीज तथा यू.एस. और दुनिया भर की विज्ञापन-रहित एक्सक्लूसिव सीरीज और फिल्मों की एक विस्तृत रेंज पेश करने वाली प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस है। एएमसी+ की सदस्यता लेने वाले प्राइम मेंबर एकॉर्न टीवी तक भी पूर्ण पहुंच बना सकेंगे, जो ब्रिटेन और अन्य देशों के विज्ञापनरहित ड्रामा और मिस्ट्रीज दिखाता है। प्राइम मेंबर्स की सहूलियत के लिए प्रीमियर ओरिजिनल प्रोग्रामिंग हिन्दी, तमिल और तेलुगु में सबटाइटलों के साथ उपलब्ध होगी।

आज से प्राइम मेंबर प्राइम वीडियो चैनलों के माध्यम से 349 रुपए में एएमसी+ का एक वर्ष के लिए सब्सक्रिप्शन लॉक करने हेतु सीमित-समय के 50% वाले एक्सक्लूसिव आरंभिक लॉन्च ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ उपभोक्ता एएमसी+ और एकॉर्न टीवी, इन दोनों का कंटेंट primevideo.com पर तथा आईओएस एवं एंड्रॉइड वाले स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, कनेक्टेड एसटीबीज और फायर टीवी स्टिक के प्राइम वीडियो ऐप पर देख सकते हैं। इंट्रोडक्टरी ऑफर के बाद, सब्सक्रिप्शन सालाना 699 रुपये में उपलब्ध होगा। वैकल्पिक रूप से, प्राइम मेंबर केवल एकॉर्न टीवी के लिए 249 रुपए के आरंभिक वार्षिक मूल्य पर एक एड-ऑन सब्सक्रिप्शन भी खरीद सकते हैं। इस आरंभिक ऑफर के बाद जो ग्राहक केवल एकॉर्न टीवी को सब्सक्राइब करना चाहते हैं, वे 499 रुपये का वार्षिक मूल्य चुका कर ऐसा कर सकते हैं।

“नवीनतम, सराहनीय और लोकप्रिय इंटरनेशनल कंटेंट की मंजिल होने के नाते अमेज़न प्राइम वीडियो में हम अपने ग्राहकों की पसंद, पहुंच और सुविधा के अनुसार उन्हें आला दर्जे की सेवाएं प्रदान करने में यकीन रखते हैं। पिछले साल लॉन्च होने के बाद से प्राइम वीडियो चैनल्स ने ग्राहकों के लिए उपलब्ध इंग्लिश और इंटरनेशनल कंटेंट के चयन का विस्तार किया है और प्राइम वीडियो वाले उनके सारे पसंदीदा फीचर्स के साथ, उन्हें एक ही स्थान पर अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का आनंद लेने की सुविधा प्रदान करते हुए कई स्ट्रीमिंग सेवाओं की तरफ से इक्सक्लूसिव, उच्च-गुणवत्ता वाली विस्तृत प्रोग्रामिंग रेंज तक उनकी पहुंच बनाई है।”- कहना है अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया के प्राइम वीडियो चैनल्स एंड स्पोर्ट्स हेड चैतन्य दीवान का। वह आगे बताते हैं, “हम एएमसी नेटवर्क्स के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं तथा अपने दर्शकों को लोकप्रिय और ब्लॉकबस्टर इंग्लिश कंटेंट का पहले से ज्यादा व्यापक चयन उपलब्ध कराते हैं। एड-ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में उपलब्ध प्रीमियम इंटरनेशनल कंटेंट के हमारे व्यापक चयन को प्राइम मेंबर्स ने बहुत पसंद किया है और हम उनकी विविधतापूर्ण एंटरटेनमेंट जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button