देश व प्रदेश की सरकारें जिम्मेदार है देश की बदहाली के लिऐ- विजय शंकर पान्डेय
रिपोर्ट फ़ैज़ाबाद से साजिद हुसैन
फैजाबाद – लोक गठबन्धन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय शकर पान्डेय ने बातचीत करते हुए कहा कि देश की बदहाली व्यप्त भष्टाचार गरीबी आऔर पिछडे पन के लिए भष्ट आकुशल एवं स्वार्थी राजनीतिक व्यवस्थाये ही जिम्मेदार है । श्री पन्डेय ने कहा कि राजनीति को जात धर्म काले धन और बाहुबली के चंगुल मुक्त नही किया जायेगा तबतक जीवन मे खुशहाली नही आ सकती उन्होने कहा कि 70 सालों की आजादी के बाद भी आज आम जनता अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए हर रोज संघर्ष करने पर मजबूर है श्री पांडे ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर पूर्व कि देश व प्रदेश की सरकारें क्यों इतने सालों बाद भी बराबरी वाली उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था बना पाने में असमर्थ हैं क्योंकि आज अपना सही काम करने के लिए लोगों को रिश्वत देने के लिए मजबूर होना पड़ता है या दलालों का चक्कर लगाना पड़ता है उन्होंने आगे कहा कि छोटी सी बीमारी हो जाने पर आज लोग को अपना खेत बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है श्री पांडे ने कहा कि देश की इस बदहाली के लिए सिर्फ भ्रष्ट राजनीतिक नेतृत्व ही जिम्मेदार है क्योंकि देश के संविधान में सरकार चलाने के लिए अधिकार चुने हुए लोगों को ही दिया इसलिए आज देश की बदहाली के लिए उन्हें ही जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी