नहीं रुक रही कोटेदारों की दबंगई, राशनकार्ड धारकों में रोष

नहीं रुक रही कोटेदारों की दबंगई, राशनकार्ड धारकों में रोष
खाद्यान एवम मिटटी का तेल न मिलने पर एस डी एम रूदौली को दिया शिकायती पत्र
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली (अयोध्या)। पिछले कई दिनों से रूदौली तहसील क्षेत्र के कोटेदारों की निरंतर शिकायत मिल रही है जैसे पूरे माह का राशन हज़म कर जाना राशनकार्ड धारकों से बदतमीज़ी लड़ना झगड़ना जबरन अंगूठा लगवा लेना आम बात हो गयी है।ऐसा ही मामला तहसील रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा पहाड़ पर का प्रकाश में आया।जहां पर राशन कार्ड धारक अकबरी बनो पत्नी मो आरिफ राम दुलारे पुत्र फेकू शुष्मा पत्नी नान्हू सुनीता पत्नी सीता राम ने उचित दर विक्रेता मालिक लता शर्मा के विरुद्ध उपजिलाधिकारी रूदौली ज्योति सिंह एवम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा मई एवम जून माह का राशन तथा मिटटी का तेल वितरण नही किया गया यही नहीं उनके पति द्वारा घर घर जाकर जबरन अंगूठा लगवा लिया गया।और बताया कि राशन वितरण करगें जब लाभार्थी राशन के लिए कहते हैं तो कोटेदार के पति द्वारा धमकी मिल रही है कि राशन वितरण नही करेंगे जो करना है करलो प्रधान मेरा है।