पांच माह पूर्व चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति को पुलिस ने किया बरामद
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(फ़ैज़ाबाद)एसओ मवई तथा एसओजी टीम ने करीब पांच माह पूर्व चोरी हुई अष्ट धातु की मूर्ति को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गत 24 मई को मवई थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर के घने जंगल में बूढ़े बाबा की मन्दिर से तीन अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी थी।चोरी का खुलासा करने के लिये एसओजी तथा मवई पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी।
मंगलवार की शाम को एसओजी की टीम को मुखविर के जरिये सूचना मिली कि चोरी गयी मूर्ति को बेचने के लिये एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से लखनऊ लेकर दो लोग जा रहे हैं।एसओजी टीम व् मवई पुलिस ने ग्राम कुशहरी के निकट पर नाकेबंदी कर दी जैसे ही गाड़ी दिखाई पड़ी पुलिस वालों ने गाड़ी को रोक कर उसकी तलासी ली तो उस गाड़ी में तीन अष्टधातु की मूर्ति बरामद हुई।पुलिस ने गाड़ी में बैठे दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो एक की पहचान गया प्रसाद पुत्र भुलई रावत ग्राम थौरी जनपद अमेठी तथा दूसरे की पहचान उमेश दास गुप्ता पुत्र गोपाल दास गुप्ता रिकाब गंज फ़ैजाबाद के रूप में हुई।इसके अलावा
अभियुक्तों के पास से एक कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार चोरी की घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त किशनलाल रावत पुत्र राधेश्याम ग्राम बकौली थाना खंडासा फरार चल रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों को धारा 457/380/ 411तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार,क्षेत्राधिकारी अमर सिंह सहित थानाध्यक्ष मवई रिकेश सिंह मौजूद रहे।