मवई क्षेत्र में हुए विर्जन सिंह हत्याकांड की खबर सुनकर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक बब्लू सिंह

इस अपार दुख की घड़ी में श्री सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवारी जनों को संयम रखने का बंधाया ढांढस
हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की
भाजपा सरकार से पूर्व विधायक ने की पीड़ित परिवार के भरण पोषण के लिए 1 करोड़ रुपए की मांग
भेलसर(अयोध्या) बीते बुधवार को रुदौली विधान सभा क्षेत्र के मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बघेड़ी निवासी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वृजेश सिंह उर्फ विर्जन सिंह की तालगाँव के निकट कुछ लोगों ने दर्दनाक हत्या कर दी।जानकारी पाकर मृतक के घर पहुंचे पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू।उन्होंने परिवार से मिलकर गहरा दुख प्रकट किया व् मृतक की इकलौती बेटी से भी मिले।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है वाकई बहुत ही दुखद व दर्दनाक घटना हुई है। इसमें अभी तक जो भी दोषी पकड़े गए हैं और भी जो दोषी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा मृतक विर्जन सिंह के एक छोटी बेटी है व् एक ऐसी संतान जिसने अभी बाहर की दुनिया देखा भी नहीं उसके ऊपर से उसके बाप का साया उठ गया।यह बहुत ही दुखद घटना है।हम सरकार से मांग करते हैं की अब कोई नहीं रहा परिवार का भरण पोषण करने वाला।मृतक के मां बाप भी बहुत ही वृद्ध है।श्री सिंह ने सरकार से पीड़ित परिवार के भरण पोषण के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाने की मांग की।