पुलिस के संरक्षण में बहराइच के रिसिया के गांवों अवैध शराब का अड्डे बनते जा रहा है – मुर्तजा अली
बहराइच रिसिया गंगापुर गांव में हरिराम के द्वारा अवैध शराब के कारोबार का विरोध करने पर शराब माफियाओं द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी और उनके परिवार की एक गर्भवती महिला को भी पीटा उन लोगों ने परिवार के छोटे बच्चों को उनके भाइयों को सहित 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया की हरी राम की मृत्यु हो जाने के उपरांत भी पुलिस ने 302 का मुकदमा कायम नहीं किया मामूली धाराओं में मुकदमा कायम करके खाना पूरी किया है।
जिससे पूरे प्रदेश के शराब के विरुद्ध काम करने वाले समाजसेवीओं में आक्रोष भर गया इसी संबंध में शराबबंदी संघर्ष समिति और नागरिक एकता पार्टी के संयुक्त प्रयास से शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष मुर्तुजा अली के अध्यक्षता में बहराइच रिसिया गांव का आज दौरा किया गया और पीड़ित परिवार से मिलकर उनको दिलासा दिलाया कि सरकार के द्वारा उनके परिवार के एक आदमी की सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
प्रदेश अध्यक्ष मुर्तजा अली ने बताया कि गांव में दौरा करने पर बच्चों के तन पर कपड़े तो नहीं मिले लेकिन उनके पिता और उनके संरक्षक शराब के नशे में जरूर मिले घर के छप्पर उड़े हुए थे महिलाओं की आंखों में आंसू बह रहे थे और वृद्ध माता-पिता खाने को तरसते मिले सभी ने वहां पर एक स्वर में महिलाओं ने कहा कहा कि गांव अवैध शराब का अड्डा गया है और महिलाओं ने बताया कि गंगापुर गांव ही नहीं बल्कि चिकन पुरवा गोसाई पुरवा बड़गांव भेड़िया तथा अन्य गांवों में जो अवैध शराब के कारखाने बन चुके हैं ।
उनको अविलंब बंद कराया जाए वरना आक्रोशित जनता किसी भी दिन कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने के लिए विवश होगी इस मौके पर नागरिकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम साहब ने प्रशासन से दरख्वास्त की की तत्काल दोषियों को गिरफ्तार करके परिवार को मुआवजा दिया जाए योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक और शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने द्रवित और पीड़ित परिवार को यह विश्वास दिलाया कि आप बहराइच में तमाम ऐसे गांव जहां पर अवैध शराब का कारोबार होता है।
मातृशक्ति के सहयोग से जन आंदोलन जागरूकता का चला कर के शासन और प्रशासन को सहयोग करने के लिए बाध्य करते हुए गांव को निर्मल गांव बनाया जाएगा जो महात्मा गांधी का संकल्प है ज्योति बाबा ने कहा कि शराबबंदी संयुक्त मोर्चा नागरिकता पार्टी तथा अन्य सामाजिक संगठन संयुक्त रूप से मिलकर के एक जन आंदोलन खड़ा कर।
आजादी के महानायक महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर शराब के विरुद्ध जन आंदोलन खड़ा कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि देंगे बहराइच दौरे की टीम में मुख्य रूप से और समाज के प्रचारक आचार राज किशोर शास्त्री जी नागरिकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम जी और संस्था के बहराइच प्रभारी सनन जी प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा जी रतन ज्योति की संपादक गीता पाल जी शराबबंदी संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अनुशासन मोहम्मद कमरुद्दीन सिद्दीकी आदि लोग शामिल हुए