उत्तर प्रदेश

सैफई हवाई पट्टी की बिजली बकाये में काटी गई सप्लाई

एक करोड़ की बकायेदारी बसूलने के लिये बिजली विभाग की कवायद

सैफई। कभी देश में कहे अति वीआईपी रही सैफई हवाई पट्टी जो कि बालीबुड के कलाकारों सहित प्रधानमंत्री तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों को लाने लेजाने में इस्तैमाल की जाती थी। उस हवाई पट्टी पर अब दो दिन से बिजली भी मयस्सर नहीं है। करीब एक करोड़ के बकाये के कारण बिजली विभाग ने दो रोज पहले यहां की बिजली काट दी है और इसके बाद से यहां पर कर्मचारी तथा अन्य लोग विना बिजली के ही रहने के लिये विवश हैं।

मालूम हो कि मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में अस्तित्व में आयी इस हवाई पट्टी का काफी लंबा इतिहास है और इसके बनने के बाद से यहां पर निर्वाध बिजली तो ली गई लेकिन बकाये को जमा करने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का तो इसी से घर और आसपास के जिलों में आना जाना रहा है ।

लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं रही कि वे जिस हवाई पट्टी का उपयोग कर रहे हैं उस पर बिजली का बकाया है। ऐसे में विभागीय अफसरों द्वारा लगातार बकाये की बसूली के बारे में सख्ती बरतने के बारे में मिल रहे निर्देशों के क्रम में हवाई पट्टी की बिजली काट दी है और तब से यहां पर कर्मचारी स्टाफ अंधेरे में ही रहने के लिये विवश हैं।

उपजिलाधिकारी सैफई हेम सिंह जो कि नोडल अधिकारी है इस समय हवाई पट्टी सैफई के उन्होंने बताया है कि दो दिन से बिजली काट दी गई है।
हमने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली जोड़ने के लिये अनरोध किया है और शासन को पत्राचार किया है जैसे ही बजट मिलता वैसे ही बकाया भुगतान जमा करा दिया जाएगा।

वही अधिशासी अभियंता झब्बूराम गौतम कहना है बिजली बिल बड़ा बकाया होने के कारण बिजली काटी गई है।
कई बार बिल समय से जमा करने को कहा गया पर नही कोई ध्यान दिया गया।इसके बाद उच्चाधिकारियों से मिल रहे निर्देशों के बाद विभाग ने बिजली काटने का निर्णय लिया है और अब बकाया जमा होने के बाद ही बिजली जोड़ी जायेगी।
बिजली विभाग, इटावा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button