उत्तर प्रदेश
पुलिस चुस्त पिछले दिनों राजधानी में गोली चलने वाला हुआ गिरफ्तार
लखनऊ-सूबे की राजधानी लखनऊ के थानाक्षेत्र जानकीपुरम अंतर्गत मिर्जापुर गांव के मेडिकल स्टोर पर बीती बुधवार रात मेडिकल स्टोर के आसपास मामूली बात को लेकर कहासुनी होने लगी। झगड़े के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली सौरभ सोनी नाम के युवक को एक पैर को छूती हुई दूसरे पैर की जांघ में जा धंसी। गोली लगने से सौरभ लहूलुहान होकर गिर गया। इस दौरान मेडिकल स्टोर मालिक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सौरभ को ट्रामा सेंटर लखनऊ भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
वंही पूरे मामले पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से थाना जानकीपुरम पर मुकदमा अपराध संख्या 314/ 2018 धारा 147/148/307
IPC का अभियोग बनाम शैलेंद्र लोधी, गुड्डू सिंह, अंकित व 2-3 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे के अंदर अभियुक्त शैलेंद्र लोधी व बुलेरो चालक बृजेश कुमार यादव को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।