प्रधान प्रतिनिधि ने सौंपा एस डी एम को शिकायती पत्र , सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कार्यवाई की मांग
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान
शुजागंज(अयोध्या)
एक ओर जहाँ सरकार सभी ग्राम पंचायतों में आदर्श तालाब के निर्माण कार्य करा रहा है।तो दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के दबन्गो द्वारा अवैध रूप से पूरी तरह कब्ज़ा कररहा है।ऐसा ही मामला तहसील रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा कोपेपुर का प्रकाश में आया।जहाँ ग्राम प्रधान द्वारा आदर्श तालाब जिसकी गाटा संख्या 490/0.377 की खुदाई करवाई जा रही है जिसको इसु ग्राम सभा के दबंग रुशेद पुत्र अनीस एहरार पुत्र मल्लहु सिराजु पुत्र गुल मोहम्मद मसीउद्दीन पुत्र नसीर ने दबंगई के बल पर तालाब खुदाई के कारण में बाधा उत्पन्न कररहे हैं।
इन लोगों का कहना है कि ये मेरी भूमि में है जबकि हल्का लेखपाल एवम कानून गो द्वारा तीन बार इसी तालाब की पैमाईश कराई जा चुकी है जोकि रुषेद के खेत में नाप गिरती है।लेकिन मजदूरों के काम करने पर दबंगों द्वारा भद्दी भद्दी भाषा तथा गली गलौज व मारने की धमकी देते है।कि यदि कोई भी मजदूर मेरे खेत में फायदा चलाये गा उसकी खैरियत नही है।
इसी को लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्लू खान ने एस डी एम रूदौली को शिकायती पत्र देकर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने वाले दबंगों के विरुद्ध उचित कार्यवाई की मांग की है।जिस पर एस डी एम रूदौली ने बताया कि सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध उचित कार्यवाई किजायेगी।