पीड़ित मिला SSP से फैजाबाद राम अवतार ने SSP से मिलकर लगाई रिपोर्ट लिखने की गुहार
रिपोर्ट साजिद हुसैन
फ़ैज़ाबाद। सोमवार को पीड़ित रामअवतार SSP से मिलकर अपने भाई की मृत्यु की रिपोर्ट लिखने की गुहार लगाई है आपको बता दें कि 3 माह पूर्व पीड़ित रामअवतार का भाई रामअजोर पुत्र स्वर्गीय रामाधार निवासी बहोरन पोस्ट बदेरा थाना पूराकलंदर का निवासी है जो 3 माह पूर्व काम से वापस घर लौट रहा था तभी यश पेपर मिल से निकला हुआ कचरा डैशिंग के पास सड़क के किनारे गिराया गया था
उसमें उसका भाई गिर गया और उसके नाक और मुंह में वह जहरीला कचरा भर गया जिसके कारण जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया तब से प्रार्थी न्याय के लिए दरबदर ठोकर खा रहा है मृतक का भाई रामअवतार पूराकलंदर में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस की तरफ से ना होता देख आज वह पुलिस कप्तान से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की है
इस घटना की निंदा करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी अरुण कुमार कोरी ने यह मांग करते हुए कहा कि पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए और यश पेपर मिल के खिलाफ मुकदमा कायम होना चाहिए क्योंकि यश पेपर मिल की तरफ से जहरीला कचरा गिराया गया था जिसके कारण रामअजोर की मौत हुई है एसएसपी ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।