बस्ती के बभनान में पटाखा हटाते समय लगी आग ,हुई मासूम की मौत, दो झुलसे
रिपोर्ट माधव प्रसाद सिकंदरपुर बस्ती
बस्ती – बभनान के पैकोलिया थाना अंतर्गत वार्ड नम्बर 6 लक्ष्मीबाई नगर में दिनांक 2/11/ 2018 पटाखा हटाते समय शाम करीब 6 बजे एक देशी बम अचानक दग गया। पल भर में ताबड़तोड़ कई धमाकों के साथ ही पहली मंजिल पर स्थित कमरे में आग गई। आग का गोला बने मकान की खिड़की के रास्ते आसमा (30) पत्नी अब्दुल अजीज और पड़ोस में रहने वाली मासूम आरजू (09) पुत्री नौशाद नीचे कूद गई। जबकि कमरे में मौजूद नौशाद की तीन साल की बेटी शाहिदा की मौत हो गई।
झुलसी हाल में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थोड़ी देर बाद दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
विस्फोट की जानकारी मिलते ही एएसपी पंकज, एसडीएम हर्रैया शिवप्रकाश शुक्ल, सीओ हर्रैया राहुल पांडेय, एसओ पैकोलिया पंकज कुमार पांडेय के साथ अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंच गई। पहली मंजिल पर हादसा होने के कारण आग बुझाने में दमकल को खासी मशक्त करनी पड़ी। बावजूद आग बुझने से पहले कमरे के अंदर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।