श्री राम व साईं नाथ महराज की भव्य शोभा यात्रा का हुआ स्वागत
Report Aleem Kashish
रूदौली अयोध्या
रूदौली नगर में राम नवमी के अवसर पर भगवान राम व साईनाथ की भव्य शोभयात्रा निकली यात्रा का शुभारंभ भगवान राम की आरती से हुआ जिसमें रूदौली बिधायक रामचन्द्र यादव भी सम्मलित हुए मंदिर में विधिवत पूजा के बाद सुबह में गाजे बाजे के साथ पालकी शोभा यात्रा प्रारंभ हुई।
सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धाल भक्ति गीतों में झूमते दिखे। भगवान शिव, भगवान राम, हनुमान, राधा-कृष्ण, ऊं साईनाथ पालकी तथा माता दुर्गा की झांकी यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा में शामिल लोगों का अभिनंदन किया भव्य शोभ यात्रा नगर के काशीपुर से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण नगर में भर्मण करते हुए सरस्वती स्कूल में पर समाप्त हुई
टेढ़ीबाजार में यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
राम नवमी के अवसर पर निकली भगवान राम व साईनाथ की भव्य शोभयात्रा यात्रा का संपूर्ण नगर में जगह जगह पर स्वागत किया गया नगर के टेढ़ीबाजार में सभासद आशीष वैश्य की अगुवाई में यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई ।