बिना समय गँवायें पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना चाहिए–रुश्दी
रिपोर्ट अलीम कशिश
रूदौली। रूदौली सपा के पूर्व विधायक/मंत्री प्रवक्ता सैय्यद अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियाँ ने गरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले में कड़ी प्रतिकिर्या देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि हमारे देश पर आतंकी हमला हम सब के स्वाभिमान हमारे मान सम्मान पर हमला है ऐसे में पूरे देश को मज़बूती के साथ सरकार और भारतीय सेना व समस्त सैन्य बलों के साथ खड़े होने की ज़रूरत है हमें यह नहीं भूलना चाहिए की देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं हमारी एकता कायरों को हमारा जवाब है।
उन्हीने आगे लिखते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करे सरकार बिना समय गँवायें पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना चाहिए।भारत सरकार की विदेश नीति का लक्ष्य पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दुनिया को एकजुट कर उसे उसकी औक़ात दिखाना होना चाहिए ।यह एक तरफ़ा लड़ाई हमारे देश का बहुत लहू बहा चुकी इसका अंत होना चाहिए पूरा देश बदला चाहता है । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों को दिल की गहराइयों से खिराज ए अकीदत पेश करते हुए दुआ है की ईश्वर उनकी आत्मा को शांति के साथ उनके परिवारों को इस दुःख से निपटने की हिम्मत प्रदान करें