उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
बी डी ओ मवई की अगुवाई में दिया गया धरना
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो शब्बीर के साथ मुजतबा खान की रिपोर्ट
भेलसर(फैजाबाद)आजमगढ़ की घटना को लेकर ब्लॉक मवई में खंड विकास अधिकारी मीना कुमारी की अगुवाई में सभी कर्मचारियों द्वारा कामकाज बन्द कर धरना दिया गया।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक मवई में खंड विकास अधिकारी मीना कुमारी की अगुवाई में ब्लॉक के सभी कर्मचारियों ने जनपद आजमगढ़ ब्लॉक मोहम्मद पुर के खंड विकास अधिकारी के साथ ए डी एम लवकुश त्रिपाठी द्वारा अभद्रता की घटना के विरोध में ब्लॉक के सभी विकास कार्यो को ठप करके कार्यवाही की मांग को लेकर धरना दिया गया। इस धरने में ग्राम विकास अधिकारी भगवानदीन,स्थापना लिपिक सन्दीप श्रीवास्तव, शोशल ऑडिटर मो0 खालिद खान,लालजी चौरसिया,प्रवीण कुमार, रमेश मौर्या,रवींद्र दुबे, तकनिकी सहायक प्रभाकर,रोजगार सेवक जुनेद अहमद आदि उपस्थित रहे।