उत्तर प्रदेश

सांसद एवं विधायका ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

सांसद एवं विधायका ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

रिपोर्ट पंचदेव यादव

मलिहाबाद लखनऊ। विकास खण्ड मलिहाबाद के ग्राम पंचायत मवईकला मे जन चौपाल का आयोजन किया जिसमे लोगों की समस्याये सुनने तथा उसका समाधान करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया यहां समस्याओ को देखते हुए अगामी तीस नवंबर को कैम्प लगाकर लोगो की समस्याओं का निदान कराने का निर्देश क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर सहित विभागीय अधिकारियों से मौजूद रहे पी डब्लू डी का कोई अधिकारी व कर्मचारी चौपाल मे उपस्थित न होने पर सांसद ने नाराजगी जाहिर की

ज्ञात हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीमावर्ती गांव मवईकला मे मवईकला निवासी मंशा राम ने आवास के नाम पर दस हजार रुपया अवैध रुप से उगाही करने का आरोप लगाया वही इसी गांव के शहजादी ने आवास के नाम पर तेरह हजार रुपया अवैध रुप रोजगार सेवक के माध्यम से लेने का आरोप लगाया इसके अलावा तिलक खेडा निवासी राम भजन ने गांव मे साठ से अधिक आज तक अधूरे पडे है किसी शौचालयों मे गड्ढे खुदे पडे है तो कहीं छत नही पडी है इन शौचालयों का निर्माण ठेकेदारो द्वारा किया गया है जिसमे घटिया सामग्री का इस्तेमाल का आरोप दर्जनो गांव वालो ने लगाया गांव मवईकला निवासी जगवशं ने शौचालय के नाम पर एक हजार की घूस मागी गयी थी घूस न देने पर आज तक शौचालय नही मिला इसके अलावा तिलक खेडा निवासी मोहम्मद रज्जाक द्वारा मकान नही बनाया गया और इन्दिरा आवास का पैसा निकालने का आरोप लगाया आवासों व शौचालयों निर्माण मे बरती गई अनियमितता व धन उगाही की जांच तीन दिनो मे कराये जाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी मलिहाबाद को दिया इसके अलावा झाबर की नाली की सफाई न होने के कारण लगभग सौ बीघे मे बोई गयी धान की फसल खराब हो गयी गयी जिसकी सफाई कराये जानेकी माग गांव वालों ने उठाई एस डी ओ मलिहाबाद दुर्गे श जायसवाल दुर्गे ने बिभाग द्वारा चलायी जा रही बकाया बिल योजना का लाभ बिजली उपभोक्ता उठाये इसमे पांच प्रति शत की राशि जमा करा कर रजिटेशन करा ले और बकाया धन चौविस किस्तो मे जमा करना है इस पर लगा ब्याज पूर्ण तरह माफ़ हो जाये गा इसके अलावा किसानों को बुवाई हेतु बीज किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित रेट से पचास प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा किसान खतौनी आधार कार्ड बैक पासबुक सहित यू पी एफ सी गोदाम पर आ कर इसका लाभ ले सकते है इसके आलावा एन ए एम सेनटर, पंचायत घर भवन निर्माण कराये जाने की मांग की इसके अलावा मवईकला रहीमाबाद मार्ग की मरम्मत व मवईकला से महबूबखेडा होते हुये सरैया तक अधूरी पडी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराये जाने की मांग गांव वालों ने रक्खी इस सांसद कौशल किशोर ने दोनों सडको पास हो गयी है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा इसके अलावा राशन कार्ड किसान सम्मान योजना का लाभ नही मिल रहा है इसकी शिकायत चौपाल मे की गयी ।
गाँव वालो की समस्याओं को देखते हुये तीस नवम्बर को सभी विभाग के अधिकारियों को कैमप लगा कर गाँव वालो की समस्याओं का निदान करे
जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए कौशल किशोर ने कहा कि सरकार द्वारा दो सौ पच्चीस भूमिहीनों व गरीबी के नीचे रहने वालो का निशुल्क बीमा कराया गया है किसान बीमा योजना मे रजिटेशन कराना कर अशं दान जमा करने पर साठ साल बाद तीन हजार रुपये हर माह पेंशन मिले गी इसी तरह मजदूरी करने वालो को रजिटेशन कराने पर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं मुख्यमंत्री ने सामुदायिक बिबाह मे रजिस्ट्रेशन कराये तो इकयावन हजार की मदद मिले गी उनहोंने बारह रुपये प्रति साल जमा कर प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ ले सकते है इसके अलावा तीन सौ तीस रुपये साल जमा कर जीवन जयोति योजना का लाभ उठाये ताकि किसी तरह अनहोनी होने पर उसका लाभ परिवार वालो को मिल सके प्रधान मंत्री ने जल संचय मंत्रालय का गठन किया है इसके तहत दो हजार बाइस तक सभी गांवों मे टंकी बना कर घर घर शुद्ध पानी पहुचाये जाने का लक्ष्य है इसके अलावा टीबी जैसे रोगों के देश से दो हजार पच्चीस खत्म करने का लक्ष्य है उनहोंने ने पानी की बर्बादी रोकने की अपील इस जनचौपाल मे क्षेत्रीय विधायिका जयदेवी कौशल, बिकासू् किशोर आशू ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिल सिंह चौहान मीनू रावत हरिगोबिनद अवस्थी अमरेश मौर्य ओमप्रकाश साहू जितेन्द्र गौतम राजेन्द्र सिंह सहित क ई पार्टी पदाधिकारी व समर्थक मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button