बी डी सी की बैठक में पंचायती राज लागू करने की हुई माँग
विशेष संवाददाता जितेन्द्र कुमार खन्ना
लखनऊ। चन्दन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा नीरज कुमार समाजसेवी की अध्यक्षता में लखनऊ दारुलसफा कॉमन हॉल में त्रिस्तरीय पंचायत महासंगठन बी.डी.सी. महासंघ के नेतृत्व में पंचायती राज अधिनियम लागू करने के लिए बी.डी.सी. की बैठक हुई इस बैठक में प्रदेश के सभी ब्लाकों के बी.डी.सी. व वी.डी.सी.व ग्राम पंचायत के सभी सदस्य और नगर पंचायत के सदस्य उपस्थित थे।इस बैठक मे सभी सदस्य सरकार से यही मांग कर रहे थे कि भारतीय संविधान का 73वां संविधानसंशोधन लागू किया जाए। नीरज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि संविधान के 73 वें संशोधन के अनुसार पंचायत राज अधिनियम लागू किया जाए।
व बी.डी.सी. जिला पंचायत ग्राम सदस्यों को वित्तीय प्रशासनिक अधिकार दिया जाए व एम.एल.सी. के चुनाव में निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को भी मताधिकार दिया जाए व ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अध्यक्षों द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों को तीनों पंचायतों को निर्वाचित सदस्यों को अपने क्षेत्र में प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार दिया जाए व तीनों पंचायतों के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जिन की जमानत जप्त होने की स्थिति या श्रेणी नहीं है उनहे संबंधित जमानत धनराशि दिया जाए।इस बैठक में नीरज कुमार वरिष्ठ समाजसेवी, चंदन एडवोकेट, अनुपम एडवोकेट, रामतेज, जितेंद्र, सोहराब अच्छे, व अन्य बी.डी.सी. वी.डी.सी. ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित थ|