भाजपा युवा मोर्चा और कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा
संवाददाता मोहम्मद सुब्हान की विशेष रिपोर्ट
रुदौली अयोध्या
रुदौली विधान सभा क्षेत्र के शुजागंज बाजार में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व में रुदौली ग्रामीण मंडल के संयोजक दिव्यांश सिंह “अंकुर” की अगुवाई में भाजूमयो जिलाध्यक्ष शिवम सिंह के नेतृत्व में कमल सन्देश पदयात्रा निकाली। सभी युवा कार्यकर्ताओं ने लगभग दर्जनों गांवों में लोगों से जनसंपर्क करते हुए पदयात्रा साकुशल संपन्न किया
पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र व् प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी नीतियों व् योजनाओं से लोगों को रूबरू कराया
भाजपा नेता दिव्यांशु सिंह “अंकुर” ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। भाजपा सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत लोगों को पक्के मकान मुहैय्या कराया, उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर मुफ़्त में गैस कनेक्शन का वितरण, हर घर बिजली योजना के तहत प्रत्येक गांवों का विद्युतीकरण, आयुष्मान योजना के तहत सभी गरीब परिवारों के 5 सदस्यों को 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज सहित अन्य कई योजनाएं शुरू की हैं।इस मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, सांसद प्रतिनिधि शिवगोविन्द पाण्डेय, भाजयुमो नेता आशीष शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ तिवारी, विनय रावत, आशीष कैलाश वैश्य, संदीप नवीन शुक्ला, आकाश सक्सेना, राजन सिंह, मनीष चौरसिया, शुभम तिवारी, नैमिश जी, विकाश यादव, अंकित सक्सेना, सत्येन्द्र वर्मा, व अतुल पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही।