भुवन बाम और श्रिया पिलगांवकर ने प्रशंसकों की पसंदीदा सीरीज ‘ताज़ा खबर’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी की
भुवन बाम और श्रिया पिलगांवकर ने प्रशंसकों की पसंदीदा सीरीज ‘ताज़ा खबर’ के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी की
मुंबई, 18 अप्रैल 2024 : हॉटस्टार स्पेशल्स ‘ ताज़ा खबर सीजन 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसे एक्सक्लूसिव रूप से डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जायेगा। बीबी की वाइंस प्रोडक्शन्स के बैनर तले रोहित राज और भुवन बाम द्वारा निर्मित ‘ताज़ा खबर’ को हिमांक गौड़ ने निर्देशित किया है। हुसैन और अब्बास दलाल इसके राइटर हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन भुवन बाम के अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, देवेन भोजानी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब, नित्या माथुर और कई अन्य जाने-माने सितारे इसमें प्रमुख किरदार निभाते नजर आयेंगे।
बीबी की वाइंस प्रोडक्शन के सीईओ और ताजा खबर के प्रोडक्यूसर रोहित राज ने कहा, ‘‘इस सीरीज की शूटिंग करना बेमिसाल अनुभव रहा है। साथ ही यह चुनौतीपूर्ण भी था, लेकिन मुंबई में एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन तक सफर करने में बिताया गया, हर पल महत्वपूर्ण रहा। किसी भी प्रोजेक्ट को खत्म करने के बाद उसे अलविदा कहना, हमेशा ही एक दु:खद अनुभव होता है, क्योंकि सेट पर प्रोजेक्ट से जुड़े हमारे कलाकार और तकनीशियन वास्तव में एक छोटे परिवार की तरह बन गये थे। इनमें से कई लोग तो ऐसे हैं, जो पहले सीजन से लेकर दूसरे सीजन तक इस सफर से जुड़े रहे। ताज़ा खबर हमारे दिलों में एक खास जगह रखता है। सीजन 1 के लिये हमें दर्शकों एवं आलोचकों दोनों से ही जो प्यार और सपोर्ट मिला, वह बेहद प्रेरणादायक रहा और हमें उम्मीद है कि दूसरे सीजन को और भी ज्यादा प्यार एवं सपोर्ट मिलेगा। इस बार हमने अपने स्तर को और भी ऊंचा कर दिया है और ‘ताज़ा खबर 2’ के टीज़र को चारों ओर से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वह इस बात की पुष्टि करता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें दर्शकों के सामने इसे अंतिम रूप देकर प्रस्तुत करने का बेसब्री से इंतजार है और उम्मीद है कि हम उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।’’
लोकप्रिय कंटेन्ट क्रिएटर और एक्टर भुवन बाम ने कहा, ‘’ताज़ा खबर’ सीजन 2 की शूटिंग अपने घर लौटने जैसा था और सेट पर हर दिन बहुत अच्छा वक्त बीता। हमारी टीम एक परिवार की तरह है और हमारे बीच काफी घनिष्ठता है। श्रिया, प्रथमेश, देवेन जी और हम सभी लोग इस सीजन की शूटिंग को लेकर बेहद रोमांचित और उत्साहित थे। मुझे याद है कि जब हमने सीजन 1 लॉन्च किया था, तब मैंने सोचा नहीं था कि वह प्रशंसकों को इतना पसंद आएगा, खासकर मेरा किरदार वसंत। अब सीजन 2 आने वाला है और हम वसंत की जिन्दगी की गहराई में उतरे हैं। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ। सीजन 1 को इतना सफल बनाने और ‘वस्या’ को प्यार देने के लिये सभी प्रशंसकों का धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि दर्शक नये सीजन का भरपूर मजा लेंगे।‘’
इसके आगे, श्रिया पिलगांवकर ने कहा, ‘’ताज़ा खबर’ सीजन 2 की शूटिंग में बड़ा मजा आया! मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हम नये सीजन की शूटिंग के आखिरी दिन में पहुँच गये। यह एक बेहतरीन सफर रहा और मुझे सेट पर हर पल अच्छा लगा। मुझे मधु का किरदार निभाने और इस शानदार अनुभव का हिस्सा बनने की सचमुच याद आएगी। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शकों की इस नये सीजन पर क्या प्रतिक्रिया होगी, क्योंकि उन्हें मधु का बिलकुल अलग पहलू दिखने वाला है। इस नये सफर को सभी के साथ साझा करना रोमांचक होगा!’’