उत्तर प्रदेशफ़ैज़ाबाद
भेलसर की घटना भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत 2 गम्भीर रूप से घायल
रूदौली।भेलसर चौराहे पर नरेश होटल के सामने आज सुबह 5 बजे हाजियों को लेने बस्ती से लखनऊ एयरपोर्ट जा रही स्कोर्पियो UP51 AH 5070 का टायर फट जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। सूचना मिलते ही तुरंत भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह अपने हमराही दानवीर सिंह और गिरी के साथ पहुँच कर घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया। ज़िला अस्पताल पहुचने के बात डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया और 2 अन्य गंभीर रूप से घायलो का इलाज चल रहा है। मौके पर सी ओ रूदौली अमर सिंह, कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव, डायल 100 मौजूद रहे।