ट्रस्टस समूह ने रिटेल स्टोर ट्रस्टस बाजार लॉन्च किया
रिपोर्ट आरिफ़ मुक़ीम
लखनऊ, ट्रस्टस ग्रुप ने लखनऊ शहर में रिटेल स्टोर ट्रस्टस बाजार का भव्य शुभारंभ किया। इसका उद्घाटन ट्रस्टस समूह के सीएमडी श्री अनिल सिंह व जनरल मैनेजर कुणाल मिश्रा ने किया। यह स्टोर तेलीबाग में ओ पी चौधरी डेंटल कॉलेज के पास स्थित है। लखनऊ के लोगों के लिए इस स्टोर में सभी आवश्यक घरेलू चीजें उपलब्ध होंगी।
ग्रैंड ओपनिंग समारोह में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक तीन दिन ओपनिंग ऑफर मिलेगा और 999 रुपये के उत्पादों को खरीदने पर स्क्रैच कूपन मिलेगा जिससे 1999 रुपये तक के कैशबैक जीत सकते है।
स्टोर में सभी घरेलू और किराने की चीज़ें ऑफ़र के साथ उपलब्ध हैं और ग्राहकों को ताजा उत्पाद आकर्षक कीमतों पर मिलेंगे और स्टोर शहर के लिए मुफ्त होम डिलीवरी सेवा भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर ट्रस्टस समूह के सीएमडी श्री अनिल सिंह ने कहाए हम लखनऊ शहर में अपना पहला और नया स्टोर शुरू कर रहे हैं और हम दूसरा स्टोर जगरानी हॉस्पिटल रिंग रोड के पास भी खोलने की योजना बना रहे है और हमारा लक्ष्य लखनऊ में 10 और स्टोर खोलने का भी है। इस स्टोर को खोलने के साथ ही हमारा उद्देश्य शहर के लोगों को रोजगार प्रदान करना भी है।