उत्तर प्रदेश
मखौडा पवित्र धाम में धनतेरस के दिन हुआ दीपोत्सव
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो माधव प्रसाद सिकंदरपुर बस्ती
बस्ती – मखौडा पवित्र धाम में आज दिनांक 5 नवंबर 2018 को धनतेरस के दिन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार दीपावली का शुरुआत मखौडा पवित्र धाम से किया जाए, जिला अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्थानी के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष पप्पू जयसवाल के अध्यक्षता में मनोरमा नदी पर प्रथम बार 1100 दीपक जलाकर के दीपोत्सव मनाया गया जिसमें बलराम गुप्ता,सर्वजीत सिंह, जगदीश गुप्ता,माता प्रसाद,विजय
पांडे,रामजग,कौशलेंद्रसिंह, कीर्तिवर्धन,घनश्याम,पप्पू एवं अधिकाधिक गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया, सुरक्षा में परसरामपुर के प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता जी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे !