योगी सरकार में पलीता लगा रहा मुनिन्द्र सिंह राठौर
लखनऊ नगर निगम जोन 1 का जोनल अधिकारी मुनिन्द्र सिंह राठौर पत्रकार को बता रहा क्षेत्रीय सभासद से ले इजाजत
रिपोर्ट जावेद हुसैन
लखनऊ।लखनऊ में कई दिनों से मच्छरों का कहर जारी है जिससे कभी भी डेंगू ,मलेरिया व इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियां अपना पैर कभी भी पसार सकती है ऎसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। मा०मुख्यमंत्री आवास से महज लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित बालू अड्डा संजय गांधी नगर में पत्रकार से वार्ता के दौरान यहाँ के क्षेत्रीय लोगो का कहना था कि कई दिनों से मच्छरों का कहर कुछ ज्यादा ही हो रहा है।
जिससे डेंगू , मलेरिया, व इन्सेफेलाइटिस जैसी कई और बड़ी बीमारियां कभी भी घरो में दस्तक दे सकती हैं लेकिन यहाँ के नगर निगम के अधिकारी संज्ञान लेने को तैयार ही नही है जब पत्रकार ने इस मामले की जानकारी लेने के लिये जोन 1 के जोनल अधिकारी मुनिन्द्र सिंह राठौर को सुबह 11:20 बजे फोन किया तो उनका कहना था कि आप उस छेत्र के सभासद को जानते है कौन है हम सब उन्ही के दिशा निर्देशों पर काम करते है आपको भी उन्ही से संपर्क करना चाहिए क्योंकि जब तक वो नही चाहेंगे तब तक कुछ नही हो सकता अगर आपको उनका नाम नही मालूम हो तो मैं उनका नाम बता देता हूं जब ये अधिकारी पत्रकार से इस तरह की बाते कर रहा है तो आम जनता का क्या हाल होता होगा।
अब देखने वाली बात यह है की योगी सरकार इस मामले का संज्ञान कब तक लेती और क्या इस अधिकारी पे कोई विभागीय कार्यवाही होती है या नही।